सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   CGPSC SSE 2025 Notification Out, Apply Online for 238 posts, check details here

CGPSC SSE 2025 Notification: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 238 पदों पर होगी भर्ती

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 26 Nov 2025 03:45 PM IST
सार

CGPSC SSE 2025 Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 1 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापन
CGPSC SSE 2025 Notification Out, Apply Online for 238 posts, check details here
CGPSC - फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CGPSC SSE 2025 Notification: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा (SSE) 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न ग्रुप-2 और ग्रुप-3 पदों पर भर्ती के लिए कुल 238 रिक्तियां घोषित की गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 के बीच CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

CGPSC SSE 2025: पदवार रिक्तियों का विवरण

पोस्ट नाम कुल रिक्तियां
उप समाहर्ता 14
पुलिस उपाधीक्षक 28
राज्य कर सहायक आयुक्त 10
जिला आबकारी अधिकारी 2
श्रम अधिकारी 2
जिला रजिस्ट्रार 3
रोजगार अधिकारी 3
सहायक निदेशक / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी 4
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ग्रेड 'बी' 18
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ग्रेड 'सी' 29
बाल विकास परियोजना अधिकारी 5
अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी 15
नायब तहसीलदार 51
वाणिज्यिक कर निरीक्षक 16
आबकारी उप-निरीक्षक 11
उप-पंजीयक 12
सहायक जेलर 6
कुल 238

शैक्षणिक योग्यता

CGPSC SSE 2025 के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री होना जरूरी है। यह डिग्री भारत के किसी केंद्रीय/राज्य विश्वविद्यालय, संसद के किसी अधिनियम से स्थापित विश्वविद्यालय या UGC द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से हो सकती है। इसके बराबर कोई अन्य समकक्ष योग्यता भी मान्य होगी।

वे उम्मीदवार जो अभी अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं या जिनका परिणाम अभी नहीं आया है, वे भी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। लेकिन जिन्हें मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया जाएगा, उन्हें मुख्य परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक अपनी योग्यता परीक्षा (Graduation) पास कर लेनी होगी और दस्तावेज सत्यापन के समय उसका प्रमाण देना होगा।

जिन उम्मीदवारों के पास राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व्यावसायिक (Professional) या तकनीकी (Technical) डिग्री है, वे भी इस परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं।
 

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

सीजीपीएससी एसएसई 2025 के लिए अन्य राज्यों के सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के अनारक्षित तथा एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 300 रुपये है। दिव्यांग अभ्यर्थियों को शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क के साथ उम्मीदवारों को पोर्टल शुल्क और जीएसटी भी देना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले अपने वर्ग के अनुसार शुल्क विवरण ध्यान से जांच लें।

परीक्षा पैटर्न

चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होती है। हर चरण को पास करना जरूरी है, तभी आप अगले चरण में जा सकते हैं।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): यह पहला चरण होता है और इसमें ऑब्जेक्टिव यानी बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। यह सिर्फ स्क्रीनिंग टेस्ट है, इसलिए इसके अंक अंतिम मेरिट में नहीं जोड़े जाते। बस इसे पास करना जरूरी होता है।
  • मुख्य परीक्षा (Mains): प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है। यह वर्णनात्मक (लिखित) प्रकार की परीक्षा होती है। मुख्य परीक्षा के अंक ही आपकी अंतिम मेरिट में शामिल किए जाते हैं।
  • साक्षात्कार (Interview): मुख्य परीक्षा पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसमें आपका व्यक्तित्व, बोलने का तरीका, समझ, आत्मविश्वास और प्रशासनिक सोच को परखा जाता है। इंटरव्यू के अंक भी अंतिम चयन में जोड़े जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed