सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   RRB Group D 2025 Exam from tomorrow, Check important guidelines here

RRB Group D: कल से शुरू हो रही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा, अच्छे से समझ ले दिशा-निर्देश

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 26 Nov 2025 04:09 PM IST
सार

RRB Group D 2025: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन कल से किया जाएगा। परीक्षा 6 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
 

विज्ञापन
RRB Group D 2025 Exam from tomorrow, Check important guidelines here
Indian Railways, Exam - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

RRB Group D Exam 2025: रेलवे की बड़ी भर्तियों में से एक आरआरबी ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा का आयोजन कल, 27 नवंबर, 2025 से किया जाएगा। परीक्षा 6 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। कुल 32,348 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में बैठने से पहले सभी दिशा-निर्देशों और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

Trending Videos

इन बातों का रखें ख्याल

  • उम्मीदवारों को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा, जो बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए आवश्यक होगा। यह यूआईडीएआई (UIDAI) सिस्टम में सक्रिय/अनलॉक भी होना चाहिए।
  • परीक्षा केंद्र पर ई-प्रवेश पत्र अवश्य ले जाएं।
  • एडमिट कार्ड पर उल्लिखित रिपोर्टिंग समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
  • इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, पेन ड्राइव, लैपटॉप, कैलकुलेटर, कलाई घड़ी, तथा कोई भी धातु की वस्तु (आभूषण, बेल्ट, जूते, पर्स, पेन/पेंसिल सहित) का उपयोग सख्त वर्जित है।
विज्ञापन
विज्ञापन

अनुचित साधनों का प्रयोग प्रतिबंधित

जो अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाए जाएंगे, जैसे धोखाधड़ी, छद्मवेश धारण करना, झूठे दस्तावेज प्रस्तुत करना, या प्रतिबंधित वस्तुओं का उपयोग करना, उन्हें सभी आरआरबी/आरआरसी परीक्षाओं से आजीवन वंचित कर दिया जाएगा।
 

परीक्षा पैटर्न, न्यूनतम योग्यता अंक

अनारक्षित (यूआर) श्रेणी के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) को 30 प्रतिशत, एससी को 30 प्रतिशत और एसटी को 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

सीबीटी परीक्षा 90 मिनट की होगी और इसमें 100 प्रश्न होंगे। अभ्यर्थियों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक काटे जाएंगे।

यह परीक्षा पद के लिए उम्मीदवार की उपयुक्तता का आकलन करने के लिए कई विषयों को शामिल करती है। इन विषयों में गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य विज्ञान, और सामान्य जागरूकता एवं समसामयिक मामले शामिल हैं। ग्रुप डी परीक्षा ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV, सहायक पॉइंट्समैन और इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिग्नल और दूरसंचार सहित विभागों में विभिन्न तकनीकी पदों को भरने के लिए आयोजित की जाती है।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क स्लीपर श्रेणी रेलवे पास

अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क स्लीपर क्लास रेलवे पास मान्य है। यह निःशुल्क यात्रा पास लागू भर्ती चरणों (कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)/शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/दस्तावेज सत्यापन (डीवी)) के ई-कॉल लेटर में शामिल किया जाएगा। किसी भी गलत जानकारी के परिणामस्वरूप यात्रा पास अमान्य घोषित किया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed