BPSC AEDO 2025: बीपीएससी का टूटा रिकॉर्ड! एईडीओ के 935 पदों के लिए आए 9.80 लाख आवेदन; क्या है आयोग की तैयारी?
BPSC AEDO 2025: सहायक शिक्षा विकास अधिकारी भर्ती के लिए रिकॉर्ड 9.80 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदकों की संख्या के नजरिए से एईडीओ बीपीएससी की सबसे बड़ी भर्ती बन गई है। ऐसे में परीक्षा का आयोजन भी आयोग के लिए बड़ी चुनौती है। परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित होनी है।
विस्तार
BPSC AEDO 2025: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कराई जाने वाली बड़ी भर्तियों के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। सहायक शिक्षा विकास अधिकारी भर्ती के लिए रिकॉर्ड 9.80 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। इससे पहले आयोग को टीआरई में लगभग 6 लाख तक और सीसीई परीक्षा में 4.70 लाख तक आवेदन मिलते रहे हैं।
आवेदकों की संख्या के नजरिए से एईडीओ बीपीएससी की सबसे बड़ी भर्ती बन गई है। ऐसे में परीक्षा का आयोजन आयोग के लिए बड़ी चुनौती है। एक प्रतिष्ठित मीडिया समूह को दिए साक्षात्कार में बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षा के आयोजन को लेकर आयोग की क्या तैयारी है।
एक फेज में संभव नहीं परीक्षा
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के संबंध में दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोग की बैठक होगी। आवेदकों की संख्या देखते हुए एक चरण में परीक्षा का आयोजन कठिन है। परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित होने वाली है।
उन्होंने बताया कि केंद्र पूरे बिहार में होंगे और कोशिश करेंगे कि परीक्षा दो या तीन फेज में आयोजित की जाए। राजेश कुमार ने बताया कि दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को पटना या उनके गृह जनपद में परीक्षा केंद्र आवंटित करने की कोशिश रहेगी।
हिंदी और अंग्रेजी में भी होगी निगेटिव मार्किंग
हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है। हिंदी की परीक्षा 70 अंकों की होती है, जिसमें 21 अंक लाने अनिवार्य है और अंग्रेजी की परीक्षा कुल 30 अंकों की होती है, जिसमें 9 अंक लाना अनिवार्य है। इसके अलावा, वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा में भी निगेटिव मार्किंग होगी।
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने बताया कि कई लोगों को ये कंफ्यूजन रहता है कि इसमें निगेटिव मार्किंग है कि नहीं? इस पर स्पष्टता प्रदान करते हुए राजेश कुमार ने बताया कि हिंदी और अंग्रेजी में भी निगेटिव मार्किंग होगी। यह निर्णय आवेदकों की बड़ी संख्या को देखते हुए लिया गया है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का ही चयन होगा।