सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   BSEB Bihar STET Answer Key 2025 Objection Window Deadline Extended; Challenge by 28 Nov

BSEB STET Answer Key 2025: बिहार एसटीईटी की उत्तर कुंजी को चुनौती देने की समय सीमा बढ़ी, जानें जरूरी बातें

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 27 Nov 2025 03:57 PM IST
सार

BSEB STET Answer Key 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की उत्तर कुंजी को चुनौती देने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। उम्मीदवार अब 28 नवंबर तक आपत्ति जमा करा सकते हैं।
 

विज्ञापन
BSEB Bihar STET Answer Key 2025 Objection Window Deadline Extended; Challenge by 28 Nov
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Bihar STET Answer Key 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की उत्तर कुंजी को चुनौती देने की समय सीमा बढ़ा दी है। इसके साथ ही बोर्ड ने उन अभ्यर्थियों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है जो उत्तर कुंजी को चुनौती देना चाहते हैं। पहले चुनौती देने की अंतिम तिथि 27 नवंबर, 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 28 नवंबर, 2025 कर दिया गया है।

Trending Videos


बिहार एसटीईटी 2025 के पेपर-1 और पेपर-2 की अनंतिम उत्तर कुंजी 24 नवंबर, 2025 को जारी की गई थी। परीक्षा 14 अक्तूबर और 16 नवंबर 2025 के बीच आयोजित की गई थी। जो भी उम्मीदवार उत्तर कुंजी को चुनौती देना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org के जरिए ऐसा कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

50 रुपये है चुनौती शुल्क

चुनौती देने वाले अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 50 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। हालांकि, कुल फीस 250 रुपये होगी, भले ही पांच से ज्यादा सवालों को चैलेंज किया जाए। बोर्ड ने इस बात पर जोर दिया है कि ऑब्जेक्शन प्रोसेस सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा।

अंतिम तिथि के बाद या किसी भी अन्य माध्यम से भेजी गए आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आपत्ति दर्ज करा दें।

ऐसे दे सकते हैं उत्तर कुंजी को चुनौती

जो भी उम्मीदवार उत्तर कुंजी को चुनौती देना चाहते हैं, वे यहां बताए चरणों का पालन करके ऐसा कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org. पर जाएं।
  • होमपेज पर, “Click here for objection STET, 2025” लेबल वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
  • प्रोविजनल आंसर की से वे सवाल चुनें जिन्हें आप चैलेंज करना चाहते हैं।
  • अगर लागू हो तो सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स या सबूत अपलोड करें। 
  • शुल्क भुगतान जमा करें।
  • अपना सबमिशन देखें और प्रोसेस पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के लिए अपनी पेमेंट रसीद और ऑब्जेक्शन एक्नॉलेजमेंट की एक कॉपी अपने पास रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed