सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   BBOSE Class 10 Admit Card 2025 Released, Students Can Download Now

BBOSE Class 10th Admit Card: बीबोस कक्षा 10वीं का प्रवेश पत्र जारी, छह दिसंबर से होंगे एग्जाम; देखें शेड्यूल

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 27 Nov 2025 03:29 PM IST
सार

BBOSE Class 10th Admit Card OUT: बीबोस ने कक्षा 10वीं के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होंगी। छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर शेड्यूल और परीक्षा केंद्र की जानकारी देख सकते हैं।

विज्ञापन
BBOSE Class 10 Admit Card 2025 Released, Students Can Download Now
Admit Card (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स (Adobe Stock)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

BBOSE Class 10th Admit Card: बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन (BBOSE) ने कक्षा 10वीं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र अपने एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट bboseonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षा का प्रैक्टिकल चरण 6 से 9 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

Trending Videos


बीबोस कक्षा 10वीं की सैद्धांतिक परीक्षा 15 से 23 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधित जिलों में तय किए गए जिला परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। छात्र अपने निर्धारित केंद्रों पर प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


थ्योरी परीक्षा के लिए प्रत्येक डिविजनल मुख्यालय जिले में अलग-अलग परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। प्रमंडल मुख्यालय में तय केंद्रों पर सभी जिलों के अध्ययन केंद्रों के छात्रों का आयोजन किया जाएगा। छात्र अपने निर्दिष्ट परीक्षा केंद्रों पर सैद्धांतिक परीक्षा में शामिल होंगे।

स्क्राइब के लिए निर्देश

जारी अधिसूचना के अनुसार, स्टडी सेंटर कोऑर्डिनेटर सभी कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे, उन पर साइन करेंगे और छात्रों में बांटेंगे। इससे छात्र प्रैक्टिकल और थ्योरी एग्जाम बिना किसी परेशानी के दे सकेंगे। स्टडी सेंटर कोऑर्डिनेटर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए स्क्राइब सुविधा

दिव्यांग कैंडिडेट्स को स्क्राइब सुविधा दी जाएगी और वे अपना स्क्राइब खुद भी ला सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स का स्क्राइब होगा, उन्हें हर घंटे 20 मिनट का कम्पेनसेटरी टाइम मिलेगा। स्क्राइब की सुविधा पाने के लिए, दिव्यांग कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक हफ्ता पहले संबंधित डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर को आवेदन देना होगा।

एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर bboseonline.com जाएं।
  • होमपेज पर “Admit Card” या “Class 10 Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टडी सेंटर कोऑर्डिनेटर या छात्र अपनी यूजर ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद संबंधित कैंडिडेट का नाम चुनें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड करने के बाद एडमिट कार्ड का कलर या ब्लैक‑एंड‑व्हाइट प्रिंट निकालें और परीक्षा में साथ रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed