सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   CTET February 2026 Notification Released: Online Applications Open from Nov 27

CTET February 2026: सीटेट परीक्षा के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी, आज से करें आवेदन, आठ फरवरी को होगा एग्जाम

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 27 Nov 2025 05:02 PM IST
सार

CTET February 2026 Notification OUT: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET फरवरी 2026 परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 27 नवंबर से 18 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
 

विज्ञापन
CTET February 2026 Notification Released: Online Applications Open from Nov 27
CTET February 2026 - फोटो : Adobe Stock (अमर उजाला ग्राफिक्स)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CTET February 2026 Notification: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आधिकारिक रूप से सीटेट फरवरी 2026 परीक्षा की अधिसूचना 27 नवंबर 2025 को जारी कर दी है। यह परीक्षा कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के रूप में नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने हेतु आयोजित की जाती है।

Trending Videos


इच्छुक उम्मीदवार 27 नवंबर, यानी आज से 18 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक CTET वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 8 फरवरी 2026 को दो पालियों में देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पेपर I और  पेपर II के लिए योग्यता

पेपर I के लिए उम्मीदवार का कम से कम सीनियर सेकेंडरी (10+2) पास होना जरूरी है। इसके साथ, उम्मीदवार ने 2 साल का प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा पूरा किया हो या उसका अंतिम वर्ष पूरा कर रहे हों। इसके अलावा, 4 साल का बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed.) पास होना भी मान्य है। अगर सीनियर सेकेंडरी में 45% अंक हैं, तो भी 2 साल का प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा पूरा करना जरूरी है।

पेपर II के लिए उम्मीदवार का स्नातक पास होना जरूरी है। इसके साथ, उम्मीदवार ने 2 साल का प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा या 1 साल का बी.एड. पूरा किया हो या उसका अंतिम वर्ष पूरा कर रहे हों। स्नातक में कम से कम 50% अंक होने पर बी.एड. करना जरूरी है।

महत्वपूर्ण तिथियां

आयोजन तारीख
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 27 नवंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025 (रात 11:59 बजे)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025 (रात 11:59 बजे)
ऑनलाइन सुधार विंडो 23 से 26 दिसंबर 2025
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें परीक्षा से दो दिन पहले
परीक्षा की तिथि 8 फरवरी 2026

परीक्षा का समय

सीटेट फरवरी 2026 परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। पेपर-II, जो कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के लिए है, सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा और इसकी अवधि 2 घंटे 30 मिनट है। पेपर-I, जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए है, दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा और इसकी भी अवधि 2 घंटे 30 मिनट है। दोनों पेपर ऑफलाइन पेन-पेपर के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे।

आवेदन शुल्क

सीटेट फरवरी 2026 परीक्षा के लिए शुल्क का भुगतान श्रेणी और पेपर के आधार पर किया जाता है। सामान्य और OBC (NCL) उम्मीदवारों के लिए केवल पेपर-I या पेपर-II का शुल्क 1000 रुपये है, जबकि दोनों पेपर देने पर 1200 रुपये शुल्क देना होगा। SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए केवल एक पेपर का शुल्क 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये निर्धारित है। इसके अलावा, बैंक द्वारा लागू GST अलग से लिया जाएगा।

देखें आधिकारिक अधिसूचना

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed