सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   RRB NTPC UG CBT 2 2025 exam date out, Will be held on Dec 20

RRB NTPC UG 2025: एनटीपीसी यूजी भर्ती के सीबीटी-2 की तिथि जारी, दिसंबर में इस दिन होगी परीक्षा

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 26 Nov 2025 08:14 PM IST
सार

RRB NTPC UG CBT 2 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी-यूजी भर्ती के सीबीटी-2 की तिथि जारी कर दी है। जिन भी उम्मीदवारों ने सीबीटी-1 परीक्षा पास की है, वे अब सीबीटी-2 की तैयारी करें। परीक्षा 20 दिसंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी।
 

विज्ञापन
RRB NTPC UG CBT 2 2025 exam date out, Will be held on Dec 20
Indian Railways - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

RRB NTPC UG 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) अंडरग्रेजुएट भर्ती की सीबीटी-2 परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। भर्ती बोर्ड ने परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। जारी कार्यक्रम के अनुसार, आरआरबी एनटीपीसी यूजी भर्ती के सीबीटी-2 का आयोजन 20 दिसंबर, 2025 को किया जाएगा।

Trending Videos


जिन भी उम्मीदवारों ने सीबीट-1 परीक्षा पास की है, वे सीबीटी-2 परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य हैं। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप और ट्रैवल अथॉरिटी एग्जाम की तारीख से 10 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले जारी होगा प्रवेश पत्र

आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी-2 के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम की तारीख से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र के साथ-साथ उम्मीदवारों को अपना ओरिजिनल या ई-वेरिफाइड आधार एग्जाम सेंटर पर ले जाना होगा।

नोटिस में कहा गया है, “क्योंकि आधार-लिंक्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा, इसलिए कैंडिडेट को अपना ओरिजिनल या ई-वेरिफाइड आधार एग्जाम सेंटर पर ले जाना होगा।”

नोटिफिकेशन में लिखा है, “जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक आधार वेरिफिकेशन पूरा नहीं किया है, उन्हें एग्जाम सेंटर में आसानी से एंट्री के लिए अपने क्रेडेंशियल्स के साथ वेबसाइट rrbapply.gov.in पर लॉग इन करना होगा।”

इस बात का खास ख्याल रखें अभ्यर्थी

नोटिस में कहा गया है कि सभी कैंडिडेट्स को यह पक्का करना होगा कि एग्जाम सेंटर पर पहुंचने से पहले उनका आधार UIDAI सिस्टम में अनलॉक रहे, ताकि रजिस्ट्रेशन और एग्जाम के दिन की प्रोसेस आसानी से हो सके। इसमें एप्लीकेशन प्रोसेस के दौरान आधार वेरिफिकेशन पूरा करने वाले कैंडिडेट्स भी शामिल हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

रिक्रूटमेंट बोर्ड का मकसद अंडरग्रेजुएट लेवल की 3,445 वैकेंसी भरना है, जिसमें कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 2,022 पद, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 990 पद, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 361 पद और ट्रेन्स क्लर्क के 72 पद शामिल हैं। आरआरबी एनटीपीसी यूजी के लिए क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को ये पोस्ट्स ऑफर की जाएंगी:

  • ट्रेन्स क्लर्क
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • जूनियर टाइम कीपर

इनता मिलेगा वेतन

आरआरबी एनटीपीसी यूजी भर्ती के तहत चयनित होने पर शुरुआती सैलरी 19,900 रुपये, जबकि कमर्शियल कम टिकट क्लर्क पोस्ट्स के लिए सैलरी 21,700 रुपये होगी। 21 नवंबर को सीबीटी-1 का रिजल्ट घोषित किया गया था। डेटा के अनुसार, सभी रीजन में कुल 20,887 कैंडिडेट स्टेज 2 के लिए क्वालिफाई हुए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed