Bihar Crime: संदिग्ध हालत में युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप, जुट गई भारी भीड़; अब जांच से खुलेगा राज
मुजफ्फरपुर जिले में एक क्लीनिक के बाहर युवक लाश मिलने के बाद इलाके में सनाका खिच गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले में एक क्लीनिक के बाहर बेंच पर पड़े हुए युवक की लाश मिली है। लाश मिलने की जानकारी के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी मोतिहारी रोड का है। मृतक की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के गंजबाजार निवासी 26 वर्षीय मो. मेराज के रूप में हुई है। उसकी शादी सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में हुई थी।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। टी.एन. चौबे के क्लिनिक के पास सड़क किनारे बेंच पर लाश मिली है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की जांच–पड़ताल और कार्रवाई में जुटी हुई है।
पूरे मामले में अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि डेड बॉडी मिलने की जानकारी पर पुलिस टीम पहुंची है। मृतक की पहचान कर ली गई है। मृतक डीजे में काम करने वाला था। पुलिस मामले में जांच–पड़ताल कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं मृतक के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar News : ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े घुसे छह नकाबपोश; बिहार में एक करोड़ की लूट, फायरिंग से दहशत फैलाई
घटना से स्थानीय लोगों में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है।