कभी-कभी दिनभर की भागदौड़, दफ्तर के काम, घर की जिम्मेदारियां और न जाने कितनी छोटी-बड़ी टेंशन के बीच हम हंसना ही भूल जाते हैं। पर सच तो यह है कि थोड़ी-सी हंसी ही हमारे मूड को फ्रेश कर देती है और दिमाग को झट से रिस्टार्ट कर देती है। इसलिए चलिए, कुछ ऐसे मजेदार जोक और चुटकुले पढ़ते हैं जो न तो ओवर होंगे, न ही बेतुके बस हल्की-सी मुस्कान दिला देंगे, और शायद एक-दो पल के लिए आपकी सारी टेंशन गायब कर देंगे।
Viral Jokes: पत्नी- सुनिए मैं एक हफ्ते के लिए मायके जा रही हूं, पति ने कही ऐसी बात की छूट जाएगी हंसी
Viral Jokes: तो क्यों न आज हम कुछ हल्के-फुल्के और मजेदार जोक्स और चुटकुले पढ़ें, जो न केवल आपके चेहरे पर मुस्कान ला देंगे, बल्कि आपकी सोच को भी थोड़ा हल्का कर देंगे। ये छोटे-छोटे किस्से, हंसी मजाक और फनी पल हमारे रोजमर्रा के जीवन में जैसे ताजगी का झोंका लेकर आते हैं। तो आइए पढ़ते हैं...
पत्नी: सुनिए, मैं एक हफ्ते के लिए मायके जा रही हूं।
पति: ठीक है, जाते समय दरवाजा धीरे से बंद कर देना…
पत्नी: क्यों?
पति: खुशी में आवाज ज्यादा तेज न निकल जाए कहीं
दोस्त: यार, मेरी लाइफ बहुत मुश्किल है।
दूसरा दोस्त: क्यों, क्या हुआ?
पहला: मोबाइल चार्ज भी खुद करना पड़ता है…
बॉस: काम इतना स्लो क्यों चल रहा है?
कर्मचारी: सर, काम कर रहा हूं
बॉस: तो आवाज क्यों नहीं आ रही?
कर्मचारी: सर, मैं टाइप कर रहा हूं, कोई ड्रिल मशीन थोड़ी हूं
पत्नी: सुनिए, मुझसे शादी कर के आपको क्या मिला?
पति: शांति
पत्नी: वो कैसे?
पति: पहले मेरा नाम "अशांत" था
मेडिकल स्टोर वाला: क्या चाहिए?
ग्राहक: भाई, कुछ ऐसा दे दो जिससे याददाश्त तेज हो जाए।
स्टोर वाला: पहले कभी लिया है?
ग्राहक: हां, पर याद नहीं क्या
दोस्त: तू इतना हंस क्यों रहा है?
दूसरा: डॉक्टर ने कहा है, खुश रहो, लंबी उम्र मिलेगी।
पहला: तो?
दूसरा: मैं उम्र बढ़ा रहा हूं