सब्सक्राइब करें

Hindi Jokes: बॉस- तुम कल ऑफिस क्यों नहीं आए?, कर्मचारी का उल्टा जवाब सुनकर हंसने पर हो जाएंगे मजबूर

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 27 Nov 2025 02:36 PM IST
सार

Hindi Jokes: तो क्यों न आज हम कुछ हल्के-फुल्के और मजेदार जोक्स और चुटकुले पढ़ें, जो न केवल आपके चेहरे पर मुस्कान ला देंगे, बल्कि आपकी सोच को भी थोड़ा हल्का कर देंगे। ये छोटे-छोटे किस्से, हंसी मजाक और फनी पल हमारे रोजमर्रा के जीवन में जैसे ताजगी का झोंका लेकर आते हैं।
 

विज्ञापन
Boss Employee Jokes boyfriend girlfriend jokes top jokes in hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik

कभी-कभी हमारी दिनभर की भागदौड़, काम के टेंशन, मीटिंग्स और बढ़ते हुए जिम्मेदारियों के बीच ऐसा लगता है कि सारा स्ट्रेस हमारी कमर पर ही आकर टिक गया है। ऐसे में जरूरी नहीं कि कोई बड़ी चीज करें, बस थोड़ी सी हंसी और मजाक ही हमारी दिनचर्या में ताजगी और खुशी ला सकती है। हंसी न सिर्फ तनाव को कम करती है, बल्कि हमारे मूड को भी बेहतर बनाती है और दिनभर की थकान को भी कम कर देती है।



तो क्यों न आज हम कुछ हल्के-फुल्के और मजेदार जोक्स और चुटकुले पढ़ें, जो न केवल आपके चेहरे पर मुस्कान ला देंगे, बल्कि आपकी सोच को भी थोड़ा हल्का कर देंगे। ये छोटे-छोटे किस्से, हंसी मजाक और फनी पल हमारे रोजमर्रा के जीवन में जैसे ताजगी का झोंका लेकर आते हैं।

टीचर: "बताओ, अगर पृथ्वी से सूरज गायब हो जाए तो क्या होगा?"
स्टूडेंट: "सर, हमारी छुट्टियां तो पक्की हो जाएंगी"

Trending Videos
Boss Employee Jokes boyfriend girlfriend jokes top jokes in hindi
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik

बेटा: "मम्मी, आप मुझे कभी झूठ बोलते नहीं दिखीं।"
मम्मी: "क्यों बेटा?"
बेटा: "क्योंकि जब भी मैं पूछता हूं ‘हॉमवर्क किया क्या?’ आप हमेशा ‘हां’ बोल देती हो।"

दो दोस्त बातें कर रहे थे।
एक बोला: "यार, मेरी गर्लफ्रेंड मुझसे नाराज है।"
दूसरा: "क्यों?"
पहला: "क्योंकि मैंने उससे पूछा, ‘तुम्हें चॉकलेट चाहिए या पिज्जा?’ और उसने कहा, ‘कुछ नहीं।’"

विज्ञापन
विज्ञापन
Boss Employee Jokes boyfriend girlfriend jokes top jokes in hindi
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Freepik

बॉस: "तुम कल ऑफिस क्यों नहीं आए?"
कर्मचारी: "सर, मैं वर्क फ्रॉम होम था।"
बॉस: "ठीक है, लेकिन घर पर क्या काम किया?"
कर्मचारी: "सर, पूरी तरह आराम किया।"

Boss Employee Jokes boyfriend girlfriend jokes top jokes in hindi
मजेदार जोक्स - फोटो : freepik

पप्पू: "मम्मी, मेरा पेट बहुत दुख रहा है।"
मम्मी: "क्यों बेटा, क्या खाया?"
पप्पू: "मैगी"
मम्मी: "अरे बेटा, मैगी तो रात को खा ली थी।"
पप्पू: "तो भी पेट दुख रहा है, सर इमोशनल पेट।"

एक आदमी ट्रैफिक जाम में फंसा हुआ था।
उसने अपने दोस्त को फोन किया: "यार, जल्दी आओ, यहां कार में फंसा हूं।"
दोस्त: "क्यों, कोई चोर है क्या?"
आदमी: "नहीं, बस ट्रैफिक इतना है कि मैं कार में कैद हो गया हूं।"

विज्ञापन
Boss Employee Jokes boyfriend girlfriend jokes top jokes in hindi
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik

डॉक्टर: "तुम रोज इतना मोबाइल क्यों देखते हो?"
मरीज: "डॉक्टर साहब, ये आंखों के लिए एक्सरसाइज है।"
डॉक्टर: "कैसे?"
मरीज: "देखो-स्क्रॉल करो, ऊपर-नीचे, बाएं-दाएं"

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed