HPPSC ACF Prelims: एचपी एसीएफ प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, सात सितंबर को होगा एग्जाम; जानें समय
HPPSC ACF Prelims OUT: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक प्रारंभिक परीक्षा 2025 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा 7 सितंबर को आयोजित होगी। विस्तृत विवरण नीचे पढ़ सकते हैं।

विस्तार
HPPSC ACF Prelims OUT: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने सहायक वन संरक्षक (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 7 सितंबर को आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 8 रिक्तियों को भरना है।

अधिसूचना में कहा गया है, "उम्मीदवार ए-4 आकार के कागज पर विस्तृत निर्देशों के साथ ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ई-प्रवेश पत्र अलग-अलग उम्मीदवारों को अलग से नहीं भेजे जा रहे हैं।"
ये रहेगा परीक्षा समय
यह परीक्षा 7 सितंबर को एक ही सत्र में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले यानी प्रातः 10:30 बजे बंद कर दिया जाएगा। प्रवेश द्वार बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रारंभिक परीक्षा में शामिल विषय
हिमाचल प्रदेश वन सेवा (सहायक वन संरक्षक) की प्रारंभिक परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रत्येक का एक अंक। इसमें हिमाचल प्रदेश का इतिहास, भूगोल और सामाजिक-आर्थिक विकास शामिल होगा। साथ ही, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की ताजा घटनाओं और रोजमर्रा के जीवन से जुड़े सरल वैज्ञानिक ज्ञान पर भी सवाल होंगे।
इसके अलावा, भारत का आधुनिक इतिहास (1857 के बाद), भारतीय संस्कृति, राजनीति, अर्थव्यवस्था, भूगोल, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण और लैंगिक मुद्दे, साथ ही महात्मा गांधी की शिक्षाओं से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए ACF प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे ध्यान से देखें और डाउनलोड करें।
- भविष्य में उपयोग के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।
समस्या आने पर यहां संपर्क करें
आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले यानी सुबह 9:00 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं ताकि समय पर तैयारी और सीटिंग सुनिश्चित हो सके। परीक्षा संबंधी किसी भी प्रश्न या जानकारी के लिए उम्मीदवार टेलीफोन नंबर 0177-2629738, 2624313 और टोल-फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।