Live
MSME for Bharat:"युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए पांच फीसदी की दर पर दिया जा रहा एक करोड़ तक का लोन"
{"_id":"68cbd7aedeee240c6e0f78b7","slug":"amar-ujala-msme-for-bharat-conclave-see-live-updates-2025-09-18","type":"live","status":"publish","title_hn":"MSME for Bharat:\"युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए पांच फीसदी की दर पर दिया जा रहा एक करोड़ तक का लोन\"","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 18 Sep 2025 06:30 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत मंथन का आयोजन किया जा रहा है। मंथन में भविष्य के एमएसएमई के साथ मौजूदा दौर में पेश आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा हो रही है। इंडस्ट्री के विशेषज्ञ व अफसर इन चुनौतियों से निपटने पर चर्चा कर रहे हैं। आगे देखें, सभी अपडेट्स:

एमएसएमई कॉन्क्लेव में मौजूद यूपी के मंत्री राकेश सचान व सीएम योगी के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी।
- फोटो : amar ujala

विज्ञापन
लाइव अपडेट
06:29 PM, 18-Sep-2025
"लखनऊ के जिलाधिकारी बोले-एमएसएमई में बड़ी पावर है"

जिलाधिकारी विशाख जी
- फोटो : amar ujala
06:26 PM, 18-Sep-2025
"15 लाख करोड़ के काम धरातल पर आए"
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश गोयल ने कहा कि यूपी के पैंतीस लाख करोड़ के एमओयू हुए हैं। पंद्रह लाख करोड़ के धरातल पर आ गए हैं। 10 लाख करोड़ और आ सकता है। टेक्निकल कंसल्टेंट अगर जुड़े तो और आगे उद्योग बढ़ सकते हैं। अक्तूबर में बरेली में एक एक्सपो हम कर रहे हैं। बनारस में इंटरनेशनल टूरिज्म पर, कानपुर में फरवरी में, लखनऊ में फूड एक्सपो जनवरी में, मार्च में सोलर का मेरठ में।05:54 PM, 18-Sep-2025
30 प्रतिशत में मैन्युफैक्चरिंग का सिर्फ छह प्रतिशत
आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने कहा कि तीस परसेंट के छह परसेंट मैन्युफैक्चरिंग से बाकी सर्विस सेक्टर से है। हमारी अपेक्षा ज्यादा है क्योंकि माहौल अनुकूल है। हम सोचते बाद में योजना पहले आ जाती हैं। व्यावहारिक समस्याओं का निदान होना जरूरी है। आदमी संतुष्ट है पर इंडस्ट्री की जरूरी मांग के लिए आते हैं। सरकार का धन्यवाद। उद्योग की खूबी यह है कि वह सरकार का, लेबर का और फिर अपने आप के लिए। एमएसएमई को बढ़ावा देना अच्छी है।05:42 PM, 18-Sep-2025
युवाओं के पास विजन भी
सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के नोडल अधिकारी सर्वेश्वर शुक्ला ने कहा कि हमारी योजना में पांच लाख से अधिक तक लोन देने की योजना है और इसे बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर समय गुजारने के साथ ही युवाओं के पास विजन भी है। उन्होंने कहा कि अब डिजिटल लाइब्रेरी खोली जा रही हैं। गांवों में अब फिजिकल की जगह डिजिटल लाइब्रेरी खोली जा रही हैं। क्लाउड किचन और बिजनेस ऑन व्हील्स को भी हम प्रमोट कर रहे हैं।05:38 PM, 18-Sep-2025
पलायन से बचने के लिए स्टार्टअप करें युवा
यूपीकॉन के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि मेरा संस्थान 50 साल से कानपुर में है। यूपी एक ऐसा राज्य था जहां कुछ नहीं होता था और अचानक सबकुछ आ जाता है। युवा छह से सात घंटे मोबाइल पर बिताते हैं। प्रदेश में मोबाइल का मार्केट तेजी के साथ बढ़ रहा है। यूपी का डीएनए सरकारी नौकरी की तरफ ज्यादा है। हमारे पास 17 से 18 करोड़ युवा है लेकिन उन्हें पलायन से बचाने के लिए स्टार्टअप की तरफ ध्यान देना चाहिए। प्रदेश में बड़ी संभावना है।
05:35 PM, 18-Sep-2025
चिकनकारी के काम से शुरू किया स्टार्टअप
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में एमएसएमई पर बहुत फोकस किया गया है। उद्यमियों को मैक्सिमम सहयोग देंगे। महिलाओं को लोन की सुविधा आसानी से मिल जाएगी।
आयुषी शुक्ला को लोन मिला और उन्होंने स्टार्टअप की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि मैंने अपनी शुरुआत कोविड के समय की लेकिन उस समय पता नहीं लगा कि क्या करना है। जगह-जगह कार्यक्रमों में स्टॉल लगाया और वहां से मुझे एक पहचान मिली। मैं आईआईए के प्रोग्राम में जाती थी और बैंक से मुझे एक ही दिन में फॉर्म भरवाएं और सात दिन में मेरे खाते में पैसा आ गया। चिकनकारी का काम शुरू किया।
आयुषी शुक्ला को लोन मिला और उन्होंने स्टार्टअप की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि मैंने अपनी शुरुआत कोविड के समय की लेकिन उस समय पता नहीं लगा कि क्या करना है। जगह-जगह कार्यक्रमों में स्टॉल लगाया और वहां से मुझे एक पहचान मिली। मैं आईआईए के प्रोग्राम में जाती थी और बैंक से मुझे एक ही दिन में फॉर्म भरवाएं और सात दिन में मेरे खाते में पैसा आ गया। चिकनकारी का काम शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
05:23 PM, 18-Sep-2025
इंसेंटिव को बढ़ाकर उद्यमियों को किया जा रहा प्रोत्साहित
उन्होंने कहा कि उद्यमियों को एग्जीबिशन में जाने के लिए भी हम लोगों को प्रमोट कर रहे हैं। आपके सीटेट सैंपल्स भेजने के लिए सर्टिफिकेशन के लिए और बहुत सारे ऐसे एस्पेक्ट से जिसके लिए हम अपनी योजनाएं संचालित कर रहे हैं जहां हम अपने उद्यामियों को और अपने निर्यात को पूरी तरह से रिलीफ देने के लिए तत्पर है।
मैं आपको यह भी बताना चाहूंगी कि हमारी नई निर्यात नीति अभी प्रख्यात हो गई है। 3 सितंबर 2025 को जो कि 2025 से 2030 की अवधि के लिए है और इस निर्यात नीति में हमारी जो एक्जिस्टिंग स्कीम है उस पर इंसेंटिव डबल-ट्रिपल किया गया है। इसके साथ ही हमने कई नई योजनाएं भी लांच की हैं।
मैं आपको यह भी बताना चाहूंगी कि हमारी नई निर्यात नीति अभी प्रख्यात हो गई है। 3 सितंबर 2025 को जो कि 2025 से 2030 की अवधि के लिए है और इस निर्यात नीति में हमारी जो एक्जिस्टिंग स्कीम है उस पर इंसेंटिव डबल-ट्रिपल किया गया है। इसके साथ ही हमने कई नई योजनाएं भी लांच की हैं।
05:16 PM, 18-Sep-2025
निर्यात में आने वाली दिक्कतों का किया जा रहा समाधान
आईआईए भवन, विभूति खंड, गोमती नगर में अमर उजाला और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से आयोजित एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव कार्यक्रम के पहले सत्र में "टैरिफ, चुनौतियां और समाधान" विषय पर बोलते हुए रोचना श्रीवास्तव, उपायुक्त, उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो ने कहा कि सिग्निफिकेंट एक्सपोर्ट प्रमोशन डिपार्टमेंट का डेडीकेटेड ऑफिस है। जो कि प्रदेश के एक्सपोर्ट पर ही कार्य कर रहा है। प्रदेश सरकार के लिए हम कई योजनाएं संचालित कर रहे हैं जिसके द्वारा हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि निर्यात में हमारे उद्यमियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। हम लैंडलॉक्ड स्टेट हैं तो हमारे जितने भी उद्यमी हैं उनको अपना कंसाइनमेंट भेजने में अलग से बहुत ज्यादा खर्च हो रहा हैं।
05:03 PM, 18-Sep-2025
"मोबाइल के जरिए आप युवा उद्यमी के लिए फॉर्म भर सकते हैं"
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक राजेश कुमार ने "पहल: युवाओं को उद्यमी बनाने की" पर चर्चा में कहा कि 2015 के बाद दौर अमृत काल का दौर है। बैंक लोन लेकर काम कर सकते हैं। इसके लिए बहुत कम पांच फीसदी की दर पर लोन दिया जाता है। आप चाहे तो किसी भी स्तर पर लोन ले सकते है यहां तक कि एक करोड़ की लोन पर केवल पांच फीसदी ब्याज लगेगा। मोबाइल के जरिए आप युवा उद्यमी के लिए फॉर्म भर सकते हैं। यह बिल्कुल आसान है।
05:01 PM, 18-Sep-2025