{"_id":"68cbfdb4211c14ef0b058a8d","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1065-1390197-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: पीजीआई के न्यूरो सर्जरी विभाग को देश में दूसरा स्थान मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: पीजीआई के न्यूरो सर्जरी विभाग को देश में दूसरा स्थान मिला
विज्ञापन

विज्ञापन
पीजीआई के न्यूरो सर्जरी विभाग को देश में दूसरा स्थान मिला
-एशिया में 9 वां और विश्व में 65 वां स्थान मिला, एजेंसी ने विश्व के
चिकित्सा शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आकलन किया है
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। एडुरैंक एजेंसी 2025 की ग्लोबल रैंकिंग में पीजीआई के न्यूरो सर्जरी
विभाग को देश में दूसरा स्थान मिला है। एशिया में संस्थान के न्यूरो सर्जरी
विभाग को 9 वां और विश्व में 65 वां स्थान मिला है। जबकि दिल्ली स्थित एम्स
के न्यूरोसर्जरी विभाग को देश में पहली और विश्व में 11 वीं रैंक मिली है।
चिकित्सा शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आंकलन
करने वाली एडुरैंक एजेंसी ने बृहस्पतिवार को 2025 की ग्लोबल रैंकिंग जारी
की है। एडुरैंक ने 183 देशों के 14,131 चिकित्सा विश्वविद्यालयों और संस्थान का मूल्यांकन किया।
पीजीआई के न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. केके दास ने बताया कि यह रैंकिंग
न्यूरो सर्जरी विभाग में रोगियों का गुणवत्तापरक इलाज और देखभाल, शिक्षा और
बेहतर अनुसंधान के लिये मिली है। पीजीआई का न्यूरोसर्जरी विभाग प्रदेश का
सर्वश्रेष्ठ विभाग रहा है। यह उपलब्धि प्रदेश के लिये गौरव की बात है।
विभाग में स्कलबेस सर्जरी, क्रेनियोवर्टेब्रल जंक्शन, एंडोस्कोपिक
न्यूरोसर्जरी और न्यूरो ऑन्कोलॉजी समेत जटिल ऑपरेशन की सुविधा है। पीजीआई
के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की न्यूरो सर्जरी सेवाओं को न्यूरोट्रॉमा सोसाइटी
ऑफ इंडिया ने मान्यता दी है। इस वर्ष देश में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया
गया। संस्थान में जल्द ही गामा नाइफ रेडियो सर्जरी सुविधा शुरू होगी।

-एशिया में 9 वां और विश्व में 65 वां स्थान मिला, एजेंसी ने विश्व के
चिकित्सा शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आकलन किया है
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। एडुरैंक एजेंसी 2025 की ग्लोबल रैंकिंग में पीजीआई के न्यूरो सर्जरी
विभाग को देश में दूसरा स्थान मिला है। एशिया में संस्थान के न्यूरो सर्जरी
विभाग को 9 वां और विश्व में 65 वां स्थान मिला है। जबकि दिल्ली स्थित एम्स
के न्यूरोसर्जरी विभाग को देश में पहली और विश्व में 11 वीं रैंक मिली है।
चिकित्सा शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आंकलन
करने वाली एडुरैंक एजेंसी ने बृहस्पतिवार को 2025 की ग्लोबल रैंकिंग जारी
की है। एडुरैंक ने 183 देशों के 14,131 चिकित्सा विश्वविद्यालयों और संस्थान का मूल्यांकन किया।
पीजीआई के न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. केके दास ने बताया कि यह रैंकिंग
न्यूरो सर्जरी विभाग में रोगियों का गुणवत्तापरक इलाज और देखभाल, शिक्षा और
बेहतर अनुसंधान के लिये मिली है। पीजीआई का न्यूरोसर्जरी विभाग प्रदेश का
सर्वश्रेष्ठ विभाग रहा है। यह उपलब्धि प्रदेश के लिये गौरव की बात है।
विभाग में स्कलबेस सर्जरी, क्रेनियोवर्टेब्रल जंक्शन, एंडोस्कोपिक
न्यूरोसर्जरी और न्यूरो ऑन्कोलॉजी समेत जटिल ऑपरेशन की सुविधा है। पीजीआई
के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की न्यूरो सर्जरी सेवाओं को न्यूरोट्रॉमा सोसाइटी
ऑफ इंडिया ने मान्यता दी है। इस वर्ष देश में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया
गया। संस्थान में जल्द ही गामा नाइफ रेडियो सर्जरी सुविधा शुरू होगी।