Ayodhya News: ड्रोन और चोरों की अफवाह से तनाव, निर्दोषों पर हिंसा; पुलिस बोली- अराजकता पर करेंगे सख्त कार्रवाई
अयोध्या में ड्रोन और चोरों की अफवाहों से ग्रामीण भयभीत हैं। इसके चलते राहगीरों और मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के साथ हिंसक बर्ताव की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। हालात बिगड़ते देख पुलिस एक्शन में आई और अब तक 19 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

विस्तार
रामनगरी अयोध्या में इन दिनों ड्रोन और चोरों की अफवाहों ने भय और तनाव का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों में यह अफवाह फैल गई कि चोर गैंग ड्रोन का इस्तेमाल करके रेकी कर रहा है। इस वजह से कई निर्दोष लोग भीड़ के गुस्से का शिकार बन रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों में कई घटनाएं सामने आई हैं। इस दौरान राहगीरों और मानसिक रूप से कमजोर लोगों को ग्रामीणों ने चोर समझकर घेर लिया। किसी को पेड़ से बांधकर पीटा, तो किसी को बुरी तरह जख्मी कर दिया। बाद में पता चला कि वे निर्दोष थे और अफवाहों का शिकार बन गए।
ये भी पढ़े- IPS Transfer In UP: यूपी में 16 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले, 10 जिलों के एसपी बदले; देखें लिस्ट
हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
ड्रोन पर निगरानी और पाबंदी
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना अनुमति ड्रोन या ऑनलाइन खरीदे गए खिलौना ड्रोन उड़ाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अयोध्या प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
ये भी पढ़े- बिहार चुनाव की बेला: मगध में सब मुग्ध हैं; पटना में भाजपा के साथ जदयू, कांग्रेस और राजद खेमे में भी दिखी हलचल
डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। निर्दोष लोगों को परेशान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि अब तक 19 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर भी कार्रवाई होगी। लोगों से अपील है कि अफवाहों से दूर रहें।