Live
MSME For Bharat Live: एमएसएमई ने 2017 के बाद लांच की कई योजनाएं, अपर आयुक्त उद्योग ने कही ये बात
{"_id":"68cbce303f955df2b40c44b0","slug":"msme-for-bharat-in-varanasi-live-conclave-to-discuss-growth-and-solutions-for-industries-in-varanasi-2025-09-18","type":"live","status":"publish","title_hn":"MSME For Bharat Live: एमएसएमई ने 2017 के बाद लांच की कई योजनाएं, अपर आयुक्त उद्योग ने कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 18 Sep 2025 05:07 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
MSME For Bharat Live: बीएचयू में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग एमएसएमई की चुनौतियों, संभावनाओं और भविष्य को लेकर अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत मंथन का कार्यक्रम शुरू होने वाला है। उद्घाटन सत्र में प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ सभी अधिकारी उद्योग को बढ़ाने के लिए अपने विचार साझा करेंगे। उद्योग जगत के दिग्गज मौके पर पहुंचने लगे हैं।

MSME For Bharat
- फोटो : अमर उजाला

विज्ञापन
लाइव अपडेट
05:05 PM, 18-Sep-2025
बुनकर से लेकर हैंडीक्रॉफ्ट के लोगों को मिल रहा योजनाओं का लाभ: उमेश सिंह
अपर आयुक्त उद्योग उमेश सिंह ने कहा कि अमर उजाला सरकार से मिलकर एमएसएमई के ग्रोथ के लिए काम कर रही है। रोजगार के अवसर को एक कदम आगे बढ़ाने के लिए अमर उजाला का साधुवाद। एमएसएमई ने 2017 के बाद कई योजनाएं लांच की है। जमीन खरीदने से लेकर हैंडलूम, हेंडीक्रॉफ्ट को संरक्षित करने के लिए ओडीओपी योजना, विश्वकर्मा योजना के जरिए बढ़ावा दिया जा रहा है। 2017 में उत्तर प्रदेश का निर्यात का आंकड़ा 70 करोड़ का था, आज दो लाख करोड़ का आंकड़ा छू रहा है। बुनकर से लेकर हैंडीक्रॉफ्ट के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। नए बाजारों से उद्यमियों को जोड़ा जा रहा है। मानदेय और टूलकिट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि नए उद्यमियों को जोड़ने का प्रयास करेंगे। नए लोगों को रोजगर उपलब्ध होंगे।
04:59 PM, 18-Sep-2025
कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, बनारस बीड्स के अशोक गुप्ता, धानुका साड़ी के गौरीशंकर धानुका, दीपक बजाज, अपर आयुक्त उद्योग उमेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
04:42 PM, 18-Sep-2025
बीएचयू पहुंचे मंत्री नंद गोपाल नंदी
मंत्री नंद गोपाल नंदी व उद्योग जगत के दिग्गज कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस दौरान मंत्री का स्वागत किया गया।
04:29 PM, 18-Sep-2025
नौ अक्तूबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कॉन्क्लेव, पुरस्कार, एक्स्पो
26 शहरों के क्षेत्रीय कॉन्क्लेव होने के बाद नौ अक्तूबर को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रीय कॉन्क्ले, एक्स्पो व पुरस्कार वितरण समारोह होगा। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
04:27 PM, 18-Sep-2025
इन पर उद्यमी करेंगे मंथन
एमएसएमई कॉन्क्लेव में डिजिटल ट्रांसफारर्मेशन, फायनेंस तक आसान पहुंच, सप्लाई चेन का आधुनिकीकरण, निर्यात क्षमता, कौशल विकास और नीतिगत सुधार जैसे गंभीर विषयों पर उद्यमी मंथन करेंगे। काॅन्क्लेव में मार्केटिंग और ब्रांडिंग की नई रणनीतियों, नवाचार वित्तीय विकल्प, महिलाओं की भागीदारी आदि पर भी चर्चा होगी।
04:26 PM, 18-Sep-2025
सहयोगी भागीदारों में रहेंगे ये विभाग
लघु उद्योग भारती के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष ज्योतिशंकर मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष संजीव देववंशीय, राजेंद्र सिंह, महामंत्री बृजेश गुप्ता आदि रहेंगे। चांदपुर औद्योगिक अस्थान संघ से पीयूष अग्रवाल समेत अन्य उद्यमी शामिल होंगे। एमएसएमई कार्यक्रम में सहयोगी भागीदारों में ड्वेन बाई किआ, शिपिंग एंड फुलफिलमेंट पार्टनर, निंबस पोस्ट, सह-प्रायोजक उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग है।
विज्ञापन
विज्ञापन
04:24 PM, 18-Sep-2025
उद्योग जगत के ये दिग्गज जुटेंगे
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव दीपक बजाज, नेशनल सचिव राजेश भाटिया, चैप्टर चेयरमैन अनुपम देवा, पंकज अग्रवाल, राहुल मेहता, एसआईए के महासचिव नीरज पारिक, मनीष कटारिया, रामनगर औद्योेगिक क्षेत्र के अध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा समेत अन्य उद्यमी शामिल होंगे। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या, सचिव अजय राय, संगठन मंत्री अमित गुप्ता, आशीष गुप्ता, भरत जोतवानी, राहुल शर्मा, जितेंद्र जैन, अनूप शाही, अरविंद सिंह, राकेश जायसवाल, सत्यवीर आदि उद्यमी होंगे।
03:51 PM, 18-Sep-2025
ये उद्यमी रहेंगे
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव दीपक बजाज, नेशनल सचिव राजेश भाटिया, चैप्टर चेयरमैन अनुपम देवा, पंकज अग्रवाल, राहुल मेहता, एसआईए के महासचिव नीरज पारिक, मनीष कटारिया, रामनगर औद्योेगिक क्षेत्र के अध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा समेत अन्य उद्यमी शामिल होंगे। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या, सचिव अजय राय, संगठन मंत्री अमित गुप्ता, आशीष गुप्ता, भरत जोतवानी, राहुल शर्मा, जितेंद्र जैन, अनूप शाही, अरविंद सिंह, राकेश जायसवाल, सत्यवीर आदि उद्यमी होंगे।
03:49 PM, 18-Sep-2025
उद्योगपतियों और व्यवसायियों को भी विचार रखने का मिलेगा अवसर
द्वितीय सत्र में कल के एमएसएमई पर बात होगी। वहीं, तीसरे सत्र में स्थानीय चुनौतियों पर अवसरों पर चर्चा होगी। वहीं, स्थानीय उद्योगपतियों और व्यवसायियों को भी अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम उद्यमियों की समस्याओं के समाधान और नए अवसरों की पहचान के लिए महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
03:11 PM, 18-Sep-2025
उद्घाटन सत्र में ये रहेंगे मौजूद
उद्घाटन सत्र में प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, सीडीओ हिमांशु नागपाल, अपर आयुक्त उद्योग उमेश प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग वीके वर्मा, सहायक आयुक्त अजय कुमार गुप्ता, यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक आरएम पटेल, एमएसएमई के सहायक निदेशक राजेश चौधरी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस मंच पर उद्योग क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा होगी। साथ ही उद्योग से जुड़े दिग्गज भी मौजूद रहेंगे।