{"_id":"68cbf1d98ebf1683c00fc799","slug":"work-on-quarsi-flyover-in-aligarh-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: क्वार्सी फ्लाईओवर के पिलर पर गार्डर रखने का काम शुरू, दोनों तरफ हो रहा रिटेनिंग वॉल का निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: क्वार्सी फ्लाईओवर के पिलर पर गार्डर रखने का काम शुरू, दोनों तरफ हो रहा रिटेनिंग वॉल का निर्माण
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 18 Sep 2025 05:19 PM IST
विज्ञापन
सार
फ्लाईओवर का निर्माण 12 खंभों पर हो रहा है। सब-स्ट्रक्चर का काम पूरा हो चुका है। कुल 630 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर की लागत 71 करोड़ रुपये है। इसे दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

रामघाट रोड पर ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान रखे जाते गार्डर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के क्वार्सी चौराहे पर बन रहे फ्लाईओवर के काम में तेजी आ गई है। फ्लाईओवर के पिलर पर सीमेंट के गार्डर रखने का काम शुरू हो गया है। इसके साथ ही फ्लाईओवर के दोनों तरफ रिटेनिंग वॉल (आरई वॉल) का निर्माण भी शुरू हो गया है। इसके लिए खुदाई का काम चल रहा है।

फ्लाईओवर का निर्माण 12 खंभों पर हो रहा है। सब-स्ट्रक्चर का काम पूरा हो चुका है। कुल 630 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर की लागत 71 करोड़ रुपये है। इसे दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस फ्लाईओवर के बनने से जल्द ही लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गार्डर रखने के लिए रूट कर रहे हैं डायवर्ट
फ्लाई ओवर के लिए तैयार किए गए पिलर पर रात में हेवी मशीन गार्डर रखने का काम करती हैं। इसके लिए जाफरी बंबे के पास रात को वाहनों को रोककर डायवर्ट कर दिया जाता है। इसके लिए होमगार्ड और सिपाही तैयार रहते हैं।
फ्लाई ओवर को निर्धारित समय में पूरा करने का प्रयास है। मौसम साफ होते ही काम और तेजी पकड़ेगा। दोनों ओर गार्डर रखने के बाद फ्लाईओवर की रिटेनिंग वॉल को तेजी से पूरा करने का काम होगा। - मोहित कुमार, डीपीएम सेतु निगम