{"_id":"68cbbd3c813ccb42e70f152d","slug":"old-building-of-aligarh-railway-station-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Railway Station: अलीगढ़ पहुंचे डीआरएम, बोले- स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग होगी ध्वस्त, बनेगी नई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Railway Station: अलीगढ़ पहुंचे डीआरएम, बोले- स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग होगी ध्वस्त, बनेगी नई
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 18 Sep 2025 01:35 PM IST
विज्ञापन
सार
अलीगढ़ में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने कहा कि पहले अलीगढ़ की पुरानी बिल्डिंग को हेरीटेज बिल्डिंग के रूप में संरक्षित करने की योजना थी, लेकिन टेक्निकल टीम ने इसे असुरक्षित माना है। इसलिए कार्य योजना तैयार की जा रही है की यहां एक नई बिल्डिंग तैयार की जाए। जबकि पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त किया जाएगा।

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करते प्रयागराज मंडल की रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ पहुंचे उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने करीब एक घंटे तक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की।

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने कहा कि रेलवे का पूरा जोर यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएं, सुरक्षा, सुरक्षित सफर व आमदनी बढ़ाने पर है। उन्होंने दावा किया कि रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। बीते वर्षों के सापेक्ष रेल सेवाओं में कहीं अधिक सुधार हुआ है और उन्हें और भी अच्छा बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि अलीगढ़ स्टेशन पर बेहतर यात्री सुविधाओं की उपलब्धता के साथ ही कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की संभावनाओं को तलाशा जा रहा। इसके अलावा स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग के स्थान पर नई बिल्डिंग बनाने के लिए भी कार्य योजना तैयार की जा रही है। पहले पुरानी बिल्डिंग को हेरीटेज बिल्डिंग के रूप में संरक्षित करने की योजना थी, लेकिन टेक्निकल टीम ने इसे असुरक्षित माना है। इसलिए कार्य योजना तैयार की जा रही है की यहां एक नई बिल्डिंग तैयार की जाए। जबकि पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अलीगढ़-हाथरस के बीच मेंडू के पास करीब डेढ़ किलोमीटर लाइन को सीधे जोडने का प्रस्ताव मंजूरी को रेलवे बोर्ड में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में कोई बड़ी लापरवाही सामने नहीं आई है, फिर भी उन्होंने सुधार की गुंजाइश बताई है। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में अलीगढ़ स्टेशन काफी बदला हुआ दिखेगा। स्टेशन पर नई ट्रेनों के ठहराव व ट्रेनों के समय से संचालन के जवाब में बताया कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसका प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है।