{"_id":"68cbcc27bce9e386420cc093","slug":"neeraj-kumar-jadaun-new-ssp-of-aligarh-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: एसएसपी संजीव सुमन का हुआ तबादला, नीरज कुमार जादौन होंगे अलीगढ़ के नए कप्तान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: एसएसपी संजीव सुमन का हुआ तबादला, नीरज कुमार जादौन होंगे अलीगढ़ के नए कप्तान
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 18 Sep 2025 02:39 PM IST
विज्ञापन
सार
अलीगढ़ में तैनात संजीव सुमन को एसएसपी से देवरिया का एसपी बनाया गया है। हरदोई के एसपी नीरज जादौन को एसपी से अलीगढ़ में प्रमोट कर एसएसपी बनाया गया है।

अलीगढ़ के नए एसएसपी नीरज जादौन
- फोटो : uppolice.gov.in आधिकारिक वेबसाइट
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में एसएसपी पद पर तैनात संजीव सुमन का तबादला हो गया है। उनकी जगह नीरज कुमार जादौन अलीगढ़ के नए पुलिस कप्तान होंगे। जल्दी ही वह चार्ज संभालेंगे।

उत्तर प्रदेश में 18 सितंबर को 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें 10 जनपदों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। मुजफ्फरनगर से स्थानांतरित होकर आए वर्ष 2014 बैच के आईपीएस संजीव सुमन ने 6 जनवरी 2024 देर रात अलीगढ़ एसएसपी का कार्यभार संभाला था। तकरीबन डेढ़ साल बाद उनका तबादला देवरिया पुलिस अधीक्षक पद पर किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अलीगढ़ में एएसपी रह चुके हैं नए कप्तान नीरज जादौन
अलीगढ़ के नए एसएसपी नीरज जादौन अलीगढ़ के गभाना और बन्नादेवी में एएसपी के साथ सीओ ट्रेफिक भी रह चुके हैं। फिर से अलीगढ़ तैनाती पर नीरज जादौन को सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। नए कप्तान नीरज जादौन 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, उनका जन्म यूपी के जालौन में हुआ। उन्होंने कंम्प्यूटर साइंस से बीई की डिग्री प्राप्त की हुई है।
एसएसपी से एसपी और एसपी से बने एसएसपी
अलीगढ़ में तैनात संजीव सुमन को एसएसपी से देवरिया का एसपी बनाया गया है। हरदोई के एसपी नीरज जादौन को एसपी से अलीगढ़ में प्रमोट कर एसएसपी बनाया गया है।