{"_id":"68cbb632959bf08b5a0179d4","slug":"wheel-of-the-clone-express-train-jammed-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन का पहिया हुआ जाम, पहिए से निकला धुआं बोगी में भरा, 10 मिनट बाद दिल्ली हुई रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन का पहिया हुआ जाम, पहिए से निकला धुआं बोगी में भरा, 10 मिनट बाद दिल्ली हुई रवाना
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 18 Sep 2025 01:05 PM IST
विज्ञापन
सार
ट्रेन 10:45 बजे अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां उसका स्टॉपेज न होने पर भी रोका गया। ट्रेन रुकने पर बोगी से यात्री नीचे उतर गए। ट्रेन को करीब 10 मिनट बाद 10:55 बजे दिल्ली की ओर रवाना कर दिया गया।

जांच करते रेलवे कर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर की ओर से दिल्ली जा रही क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन का 18 सितंबर को दिल्ली- हावड़ा रेलवे ट्रैक पर जलेसर और हाथरस के बीच ब्रेक बाइंडिंग के चलते पहिया जाम हो गया। रगड़ के कारण पहिए से धुआं निकलने लगा। इससे ट्रेन के बोगी में धुआं भर गया। हालांकि रेलवे स्टाफ ने तत्काल आग बुझाने के उपकरणों का प्रयोग कर आग पर काबू पा लिया। ट्रेन के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन को रोक दिया गया। फिर टीएक्सआर टीम ने जांच के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के बाद की बोगी के पहिए में जलेसर और हाथरस स्टेशन के बीच ब्रेक बाइंडिंग हो गई। इसके चलते पहिया जाम होने लगा। रगड़ के कारण धुआं निकलने लगा। रेलवे स्टाफ को जानकारी हुई तो तत्काल आग बुझाने के उपकरणों की मदद से आग को बढ़ने से रोक लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन 10:45 पर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां उसका स्टॉपेज न होने पर भी रोका गया। ट्रेन रुकने पर बोगी से यात्री नीचे उतर गए। टीएक्सआर विभाग के अनिल कुमार, माधव गोयल, सुधीर कुमार, जीत सिंह आदि की टीम ने परीक्षण और तकनीकी खामी को दूर करने के बाद ट्रेन को करीब 10 मिनट बाद 10:55 बजे दिल्ली की ओर रवाना कर दिया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ब्रेक बाइंडिंग के चलते पहिया जाम हो गया था।