UP Encounter: शराब लदी पिकअप लूटने का आरोपी मुठभेड़ में अरेस्ट, पैर में लगी गोली; चिकित्सकों ने किया रेफर
Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया पुलिस ने कार्रवाई कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बैरिया थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में बदमाश को पैर में गोली लगी है। स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया।

विस्तार
Encounter in Ballia: बैरिया थाना क्षेत्र में शराब लदी पिकअप लूटने वाला मुख्य आरोपी चेंपू राठौर निवासी सावन छपरा को बुधवार की रात मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इलाज के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि 13 सितंबर को बैरिया गोदाम से शराब पिकअप से लालगंज कम्पोजिट शराब दुकान पर जा रही थी। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे लालगंज के पास शराब लदी पिकअप को असलहा के बल पर बदमाशों ने लूट लिया। अनुज्ञापि की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शराब लदी पिकअप व घटना में प्रयुक्त तीन बाइक बरामद की थी। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम खोजबीन व दबिश दे रह थी।
पुलिस ने की कार्रवाई
इसी क्रम में गुरवार को एक सूचना पर बैरिया-दोकटी सोनबरसा ग्रीन फील्ड ओवर ब्रिज के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक मोटर साइकिल आता देख तलाशी के लिए चालक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन मोटर साइकिल चालक बिना रुके तेजी से भागने लगा।
बैरिया पुलिस ने रुकने की चेतावनी दी लेकिन मोटरसाइकिल चालक रुका नहीं बल्कि तेज गति से भागने लगा। पुलिस द्वारा मोटर साइकिल से भागते हुए संदिग्ध का पीछा किया गया और उसे घेरने का प्रयास किया गया लेकिन संदिग्ध मोटर साइकिल चालक ने घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायर कर दी।
पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध मोटर साइकिल चालक के दाहिने पैर में गोली मार दी। घायल को हिरासत में लेकर तत्काल प्रभाव से इलाज हेतु सीएचसी सोनबरसा भेजा गया। सीएचसी सोनबरसा से जिला चिकित्सालय इलाज हेतु रेफर किया गया। बदमाश से पूछताछ के में अपना नाम चेंपू उर्फ अभि राठौर निवासी सावन छपरा थाना दोकटी बताया। इसके खिलाफ शराब लदी पिकअप लूटने का मुकदमा दर्ज है।