बलिया। नगर पालिका की ओर से लागू किए जा रहे स्वकर के विरोध में नगर के अग्रवाल धर्मशाला में संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक हुई। नपा के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार से व्यापारियों ने स्वकर पर विचार-विमर्श किया। ईओ सुभाष कुमार ने कहा कि नगर के विकास कार्याें को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए स्वकर लागू करना जरूरी है।
इसपर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्वकर को अनुचित और अव्यवहारिक करार देते हुए विरोध किया। व्यापारियों ने कहा कि नपा द्वारा स्वकर की दरें अनुचित और मनमाने ढंग से लगाए हैं। वर्तमान दरें सामान्य करों की तुलना में लगभग 300 प्रतिशत अधिक हैं। उन्होंने कहा कि स्वकर केवल व्यापार पर सीधा प्रहार है बल्कि जनता की जेब पर भी अतिरिक्त बोझा डालेगा।
व्यापारियों ने कहा बिना सर्वे और बिना व्यापारियों से संवाद कर स्वकर लागू किया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि नगरपालिका ने तत्काल स्वकर वापस नहीं लिया तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर राधा रमन, प्रदीप रस्तोगी, यशवंत सिंह विशेन, अशोक गुप्ता ,आकाश पटेल, अभिषेक सोनी आदि मौजूद रहे।