{"_id":"68cb0d38ca2f74c5ac0552a0","slug":"30-lakh-rupees-were-duped-by-luring-people-to-double-their-money-ballia-news-c-190-1-ana1001-148429-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: रुपये दोगुना करने का लालच देकर 30 लाख की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: रुपये दोगुना करने का लालच देकर 30 लाख की ठगी
विज्ञापन

विज्ञापन
बलिया। एसआईपी के नाम पर पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। 14 पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने कस्बा स्थित एक निजी बैंक के शाखा प्रबंधक समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
चितबड़ागांव के सिंगारपुर मोहल्ला निवासी लक्ष्मी देवी समेत 14 लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर मानपुर में संचालित एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर सुशील राय और कर्मचारी आशीष जायसवाल, उसकी पत्नी आरुषि गुप्ता, पंकज कुमार, सत्यम सिंह, सौरभ सिंह, अमित सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
पीड़ितों का आरोप है कि गाजीपुर के ताजपुर डेहमा निवासी आशीष जायसवाल ने अपनी पत्नी आरुषि के खाते में हमलोगों के खाते से ऑनलाइन जमा कराए और कहा कि धनराशि दोगुना होकर मिलेगी।
कुछ दिनों बाद धनराशि नहीं मिलने पर आरजू बानो ने मैनेजर से शिकायत की तो उन्होंने आशीष से मिलने या पुलिस के पास जाकर शिकायत करने के लिए कहा।
पुलिस के अनुसार लक्ष्मी देवी ने तीन लाख, जमशेद आलम ने दो लाख उमेश यादव ने 1.40 लाख, रीना देवी ने तीन लाख, निखिल कुशवाहा और मीना ने 1.75 लाख, शादाब अहमद ने तीन लाख, रामआशीष यादव ने 2.90 लाख, जमशेद कुरैशी ने 3.68 लाख, अनिता सिंह ने 1.82 लाख और ममता सिंह ने एक लाख पांच हजार रुपये कुल करीब 30 लाख रुपये जमा कराए हैं।
इनके अलावा आनंद और सुल्तान कुरैशी ने भी आशीष को धन देने की बात कही है। थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद

चितबड़ागांव के सिंगारपुर मोहल्ला निवासी लक्ष्मी देवी समेत 14 लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर मानपुर में संचालित एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर सुशील राय और कर्मचारी आशीष जायसवाल, उसकी पत्नी आरुषि गुप्ता, पंकज कुमार, सत्यम सिंह, सौरभ सिंह, अमित सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ितों का आरोप है कि गाजीपुर के ताजपुर डेहमा निवासी आशीष जायसवाल ने अपनी पत्नी आरुषि के खाते में हमलोगों के खाते से ऑनलाइन जमा कराए और कहा कि धनराशि दोगुना होकर मिलेगी।
कुछ दिनों बाद धनराशि नहीं मिलने पर आरजू बानो ने मैनेजर से शिकायत की तो उन्होंने आशीष से मिलने या पुलिस के पास जाकर शिकायत करने के लिए कहा।
पुलिस के अनुसार लक्ष्मी देवी ने तीन लाख, जमशेद आलम ने दो लाख उमेश यादव ने 1.40 लाख, रीना देवी ने तीन लाख, निखिल कुशवाहा और मीना ने 1.75 लाख, शादाब अहमद ने तीन लाख, रामआशीष यादव ने 2.90 लाख, जमशेद कुरैशी ने 3.68 लाख, अनिता सिंह ने 1.82 लाख और ममता सिंह ने एक लाख पांच हजार रुपये कुल करीब 30 लाख रुपये जमा कराए हैं।
इनके अलावा आनंद और सुल्तान कुरैशी ने भी आशीष को धन देने की बात कही है। थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद