{"_id":"68cba5f6c51fec5848028e63","slug":"inspector-family-staged-sit-in-protest-in-front-of-cp-office-demanding-action-against-accused-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"कचहरी मामला: सीपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे घायल दरोगा के परिजन, बोले- वर्दी कैसे सुरक्षित रह पाएगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कचहरी मामला: सीपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे घायल दरोगा के परिजन, बोले- वर्दी कैसे सुरक्षित रह पाएगी
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:56 AM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी कचहरी में पुलिसकर्मियों को पीटकर घायल कर दिया गया था। इस मामले में अभी तक कार्रवाई की बात कही गई है। दूसरी तरफ घायल दरोगा के परिजन सीपी ऑफिस पहुंच धरना देने लगे।

सीपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे परिजन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Varanasi News: वाराणसी में बीते मंगलवार को कचहरी में अधिवक्ताओं ने दो पुलिसकर्मियों को पीट दिया था। दरोगा मिथिलेश प्रजापति और राणा प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गुरुवार की सुबह दरोगा मिथिलेश के परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर सीपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। वे लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
उनके भाई ने कहा कि हमें बताया जाए कि वर्दी कैसे सुरक्षित रहेगी। आए दिन पुलिसकर्मियों को कचहरी आना पड़ता है। आज मेरे भाई के साथ यह नृशंस घटना हुई है, कल किसी और के साथ हो गई तो, उसके सुरक्षा की गारंटी क्या ह?