{"_id":"68cae8da8c70c35d5e054863","slug":"lawyers-form-11-member-committee-to-investigate-police-officer-assault-case-in-varanasi-2025-09-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: अधिवक्ता- दरोगा पिटाई प्रकरण में 11 सदस्यीय कमेटी गठित, अधिकारियों संग करेगी बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: अधिवक्ता- दरोगा पिटाई प्रकरण में 11 सदस्यीय कमेटी गठित, अधिकारियों संग करेगी बैठक
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 18 Sep 2025 10:18 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वाराणसी जिले में अधिवक्ता- दरोगा पिटाई प्रकरण में 11 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी जिला जज, पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी के संग आज बैठक करेगी।

दरोगा की पिटाई के बाद जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कचहरी में दरोगा मिथिलेश प्रजापति की पिटाई मामले में 10 नामजद समेत 60 अज्ञात अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे से अधिवक्ताओं में उबाल है। न्यायिक कार्यों से विरत नाराज अधिवक्ताओं ने बुधवार को कचहरी परिसर में जुलूस निकालकर नारेबाजी और मुकदमे रद्द किए जाने की मांग की। पुलिस-अधिवक्ता गतिरोध खत्म करने को लेकर सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में हुई बैठक के दौरान सेंट्रल बार और बनारस बार के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारियों की कुल 11 सदस्यीय कमेटी गठित की गई। यह कमेटी बृहस्पतिवार को अफसरों के साथ बैठक करेगी।

Trending Videos
दरोगा पर हमले में दर्ज मुकदमे में विवेचना पूरी होने तक गिरफ्तारी न किए जाने, समिति की निगरानी में साक्ष्यों के परीक्षण, समिति को भरोसे में रखकर विवेचना पूरी करने समेत अन्य बिंदुओं पर बातचीत होगी। कमेटी में सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मंगलेश दुबे, महामंत्री राजेश गुप्ता, बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश तिवारी, महामंत्री शशांक श्रीवास्तव, सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामजन्म सिंह, सुरेश श्रीवास्त, मोहन यादव, विवेक शंकर तिवारी, बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अवधेश सिंह, राजेश मिश्रा, पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा: बेटी की तरह रखने का लिया था जिम्मा, घर ले जाकर करने लगा गंदी हरकत
सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मंगलेश दुबे ने कहा कि दरोगा पर हमले में दर्ज मुकदमे में नामजद एवं अज्ञात अधिवक्ताओं पर किसी तरह की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। इसके लिए यह कमेटी बृहस्पतिवार को जिला जज जयप्रकाश तिवारी, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, डीएम सत्येंद्र कुमार से समय लेकर उनके साथ बैठक करेगी। बैठक में प्रेम शंकर पांडेय, विजय शंकर रस्तोगी, अशोक उपाध्याय, अजय श्रीवात्सव, कमलेश यादव, घनश्याम सिंह पटेल समेत 80 अधिवक्ता शामिल थे।
ट्रॉमा सेंटर से डिस्चार्ज हुए दरोगा
अधिवक्ताओं की पिटाई से घायल दरोगा मिथिलेश प्रजापति को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर से बुधवार की शाम 5 बजे के बाद डिस्चार्ज किया। चिकित्सकों ने दरोगा को बेडरेस्ट की सलाह दी है। सिर और पेट में चोट है। उधर, कचहरी में आंदोलित अधिवक्ताओं को देखते हुए आरआरएफ समेत भारी फोर्स तैनात रही। कचहरी के मुख्य द्वार से लेकर अन्य गेट के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती रही। एहतियातन पुलिस अधिकारियों ने कचहरी परिसर में भी बार पदाधिकारियों से संवाद किया।
अधिवक्ताओं की पिटाई से घायल दरोगा मिथिलेश प्रजापति को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर से बुधवार की शाम 5 बजे के बाद डिस्चार्ज किया। चिकित्सकों ने दरोगा को बेडरेस्ट की सलाह दी है। सिर और पेट में चोट है। उधर, कचहरी में आंदोलित अधिवक्ताओं को देखते हुए आरआरएफ समेत भारी फोर्स तैनात रही। कचहरी के मुख्य द्वार से लेकर अन्य गेट के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती रही। एहतियातन पुलिस अधिकारियों ने कचहरी परिसर में भी बार पदाधिकारियों से संवाद किया।