सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Today MSME Conclave will discuss industrial development and challenges challenges and future discussed

MSME: औद्योगिक विकास और चुनौतियों पर आज एमएसएमई कॉन्क्लेव, चुनौतियों और भविष्य पर होगा मंथन

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 18 Sep 2025 11:01 AM IST
विज्ञापन
सार

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आज एक ही मंच पर सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। इस काॅन्क्लेव में अधिकारी और उद्यमी पर खुलकर अपनी बात रखेंगे।

Today MSME Conclave will discuss industrial development and challenges challenges and future discussed
अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत मंथन। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Amar Ujala MSME for Bharat Manthan: महामना की बगिया बीएचयू में गुरुवार को सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग एमएसएमई की चुनौतियों, संभावनाओं और भविष्य लेकर अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत मंथन का आयोजन होगा।

loader


मालवीय भवन के पास मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र परिसर में अपराह्न 3 बजे से होने वाले काॅन्क्लेव में अधिकारी और उद्यमी एक ही मंच पर अपनी बात रखेंगे। चर्चा के लिए तीन सत्रों का आयोजन किया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उद्घाटन सत्र में प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, सीडीओ हिमांशु नागपाल, अपर आयुक्त उद्योग उमेश प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग वीके वर्मा, सहायक आयुक्त अजय कुमार गुप्ता, यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक आरएम पटेल, एमएसएमई के सहायक निदेशक राजेश चौधरी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस मंच पर उद्योग क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा होगी। साथ ही उद्योग से जुड़े दिग्गज भी मौजूद रहेंगे।

समस्याओं पर होगा मंथन

द्वितीय सत्र में कल के एमएसएमई पर बात होगी। वहीं, तीसरे सत्र में स्थानीय चुनौतियों पर अवसरों पर चर्चा होगी। वहीं, स्थानीय उद्योगपतियों और व्यवसायियों को भी अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम उद्यमियों की समस्याओं के समाधान और नए अवसरों की पहचान के लिए महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
ये उद्यमी रहेंगे

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव दीपक बजाज, नेशनल सचिव राजेश भाटिया, चैप्टर चेयरमैन अनुपम देवा, पंकज अग्रवाल, राहुल मेहता, एसआईए के महासचिव नीरज पारिक, मनीष कटारिया, रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा समेत अन्य उद्यमी शामिल होंगे।

रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या, सचिव अजय राय, संगठन मंत्री अमित गुप्ता, आशीष गुप्ता, भरत जोतवानी, राहुल शर्मा, जितेंद्र जैन, अनूप शाही, अरविंद सिंह, राकेश जायसवाल, सत्यवीर आदि उद्यमी होंगे।

लघु उद्योग भारती के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष ज्योतिशंकर मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष संजीव देववंशीय, राजेंद्र सिंह, महामंत्री बृजेश गुप्ता आदि रहेंगे। चांदपुर औद्योगिक अस्थान संघ से पीयूष अग्रवाल समेत अन्य उद्यमी शामिल होंगे।एमएसएमई कार्यक्रम में सहयोगी भागीदारों में िड्वेन बाई किआ, शिपिंग एंड फुलफिलमेंट पार्टनर, निंबस पोस्ट, सह-प्रायोजक उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग है।

इन पर उद्यमी करेंगे मंथन
एमएसएमई कॉन्क्लेव में डिजिटल ट्रांसफारर्मेशन, फायनेंस तक आसान पहुंच, सप्लाई चेन का आधुनिकीकरण, निर्यात क्षमता, कौशल विकास और नीतिगत सुधार जैसे गंभीर विषयों पर उद्यमी मंथन करेंगे। काॅन्क्लेव में मार्केटिंग और ब्रांडिंग की नई रणनीतियों, नवाचार वित्तीय विकल्प, महिलाओं की भागीदारी आदि पर भी चर्चा होगी।

नौ अक्तूबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कॉन्क्लेव, पुरस्कार, एक्स्पो
26 शहरों के क्षेत्रीय कॉन्क्लेव होने के बाद नौ अक्तूबर को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रीय कॉन्क्ले, एक्स्पो व पुरस्कार वितरण समारोह होगा। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed