सब्सक्राइब करें

Live

MSME for Bharat Live: 'अब यूपी में निवेश के लिए उद्यमियों को सोचना नहीं पड़ता', काशी में बोले मंत्री नंदी

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Thu, 18 Sep 2025 06:30 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

MSME For Bharat Live: बीएचयू में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग एमएसएमई की चुनौतियों, संभावनाओं और भविष्य को लेकर अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत मंथन का कार्यक्रम शुरू हो गया है। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी व शहर के अधिकारियों व उद्योग जगत के दिग्गज उद्योगों को पंख लगाने के लिए अपने विचार साझा कर रहे हैं। 

MSME For Bharat in varanasi Live Conclave to discuss growth and solutions for industries in varanasi
MSME for Bharat - फोटो : अमर उजाला
loader
विज्ञापन

लाइव अपडेट

06:17 PM, 18-Sep-2025
उद्यमियों की फैक्ट्री लगवाने के लिए मजबूत किया हाथ: मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी
बीएचयू में आए मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि जब दूसरे पार्टी की सरकार थी तो सब उत्तर प्रदेश को उल्टा प्रदेश कहते थे। इसे बीमारू राज्य कहते थे। लेकिन अब उद्यमियों को निवेश के लिए सोचना ही नहीं पड़ता। सभी इंडस्ट्रियल एरिया का इंफ्रास्ट्रक्चर सुंदर और बेहतर हो इस पर काम कर रहे हैं। इंडस्ट्रियल एरिया के विकास के लिए 800 करोड़ रुपये का फंड मिला है। कहा कि अब यदि कोई आपकी जमीन पर गलत नजर डालता है तो उसको ठीक करना भी जानता हूं। इंडस्ट्रियल एरिया को धूल फ्री बनाना होगा, क्योंकि जर्मनी और फ्रांस कई जगह गया, वहां पर ऐसा नहीं था। उनकी तकनीक यहां भी लागू करें। हमने उद्यमियों की फैक्ट्री लगवाने के लिए हाथ को मजबूत किया है।
05:32 PM, 18-Sep-2025
एमएसएमई से सभी व्यापारियों को मिल रहा लाभ
वाराणसी के औद्योगिक विकास और चुनौतियों पर मंथन शुरू हुआ। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म सरकार का सराहनीय कदम है। इसके साथ ही एमएसएमई को लेकर जो कार्य किए जा रहे हैं, उससे छोटे और मंझोल व्यापारियों को काफी लाभ मिल रहा है। टेक्सटाइल के क्षेत्र में युवा अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं। इससे आने वाले दिनों में देश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार होगा।

05:28 PM, 18-Sep-2025
जीएसटी सुधार व ओडीओपी का जिक्र
वाराणसी में उद्योग जगत के दिग्गजों ने ओडीओपी व जीएसटी सुधार की चर्चा करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की। लोगों ने कहा कि एमएसएमई से 10 वर्षों में उद्यमियों को कई नए अवसर मिले हैं। 
05:19 PM, 18-Sep-2025
औद्योगिक विकास और चुनौतियों पर मंथन
वाराणसी के उद्योगों को पंख लगाने के लिए मंथन शुरू हुआ। शहर के दिग्गज उद्यमी और अधिकारियों की मौजूदगी में उद्योगों के चुनौतियों व नए अवसर को लेकर चर्चा की जा रही है। 

 
05:05 PM, 18-Sep-2025
बुनकर से लेकर हैंडीक्रॉफ्ट के लोगों को मिल रहा योजनाओं का लाभ: उमेश सिंह 
अपर आयुक्त उद्योग उमेश सिंह ने कहा कि अमर उजाला सरकार से मिलकर एमएसएमई के ग्रोथ के लिए काम कर रही है। रोजगार के अवसर को एक कदम आगे बढ़ाने के लिए अमर उजाला का साधुवाद। एमएसएमई ने 2017 के बाद कई योजनाएं लांच की है। जमीन खरीदने से लेकर हैंडलूम, हेंडीक्रॉफ्ट को संरक्षित करने के लिए ओडीओपी योजना, विश्वकर्मा योजना के जरिए बढ़ावा दिया जा रहा है। 2017 में उत्तर प्रदेश का निर्यात का आंकड़ा 70 करोड़ का था, आज दो लाख करोड़ का आंकड़ा छू रहा है। बुनकर से लेकर हैंडीक्रॉफ्ट के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। नए बाजारों से उद्यमियों को जोड़ा जा रहा है। मानदेय और टूलकिट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि नए उद्यमियों को जोड़ने का प्रयास करेंगे। नए लोगों को रोजगर उपलब्ध होंगे।

04:59 PM, 18-Sep-2025
कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, बनारस बीड्स के अशोक गुप्ता, धानुका साड़ी के गौरीशंकर धानुका, दीपक बजाज, अपर आयुक्त उद्योग उमेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
04:42 PM, 18-Sep-2025
बीएचयू पहुंचे मंत्री नंद गोपाल नंदी
मंत्री नंद गोपाल नंदी व उद्योग जगत के दिग्गज कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस दौरान मंत्री का स्वागत किया गया। 
04:29 PM, 18-Sep-2025
नौ अक्तूबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कॉन्क्लेव, पुरस्कार, एक्स्पो
26 शहरों के क्षेत्रीय कॉन्क्लेव होने के बाद नौ अक्तूबर को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रीय कॉन्क्ले, एक्स्पो व पुरस्कार वितरण समारोह होगा। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
04:27 PM, 18-Sep-2025
इन पर उद्यमी करेंगे मंथन
एमएसएमई कॉन्क्लेव में डिजिटल ट्रांसफारर्मेशन, फायनेंस तक आसान पहुंच, सप्लाई चेन का आधुनिकीकरण, निर्यात क्षमता, कौशल विकास और नीतिगत सुधार जैसे गंभीर विषयों पर उद्यमी मंथन करेंगे। काॅन्क्लेव में मार्केटिंग और ब्रांडिंग की नई रणनीतियों, नवाचार वित्तीय विकल्प, महिलाओं की भागीदारी आदि पर भी चर्चा होगी।
04:26 PM, 18-Sep-2025
सहयोगी भागीदारों में रहेंगे ये विभाग
लघु उद्योग भारती के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष ज्योतिशंकर मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष संजीव देववंशीय, राजेंद्र सिंह, महामंत्री बृजेश गुप्ता आदि रहेंगे। चांदपुर औद्योगिक अस्थान संघ से पीयूष अग्रवाल समेत अन्य उद्यमी शामिल होंगे। एमएसएमई कार्यक्रम में सहयोगी भागीदारों में ड्वेन बाई किआ, शिपिंग एंड फुलफिलमेंट पार्टनर, निंबस पोस्ट, सह-प्रायोजक उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग है।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed