सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bhagalpur News ›   Bihar News: Cyber police take major action in Bhagalpur, bust fake certificate gang

Bihar News: भागलपुर में साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जाली सर्टिफिकेट गिरोह का किया भंडाफोड़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 18 Sep 2025 05:18 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar News: पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से शहर में फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है। यह कदम समाज में बढ़ते जालसाजी के धंधों पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। पढ़ें पूरी खबर

Bihar News: Cyber police take major action in Bhagalpur, bust fake certificate gang
आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भागलपुर साइबर पुलिस ने जाली शैक्षणिक प्रमाणपत्र बनाने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में कैफे संचालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, नकली मोहरें और तकनीकी उपकरण बरामद किए हैं।

loader

गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई 16 सितंबर 2025 को की गई। सूचना मिली थी कि घंटाघर चौक स्थित सोनू साइबर कैफे में जाली प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं। इसकी पुष्टि के लिए एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर कैफे भेजा गया। जब उसने विश्वविद्यालय का नकली प्रमाणपत्र बनवाने की बात कही तो संचालक ने 500 रुपये लेकर तुरंत प्रमाणपत्र बनाकर दे दिया। इसके बाद पुलिस ने रंगे हाथों सबूत जुटा लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के निर्देश पर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा की निगरानी और साइबर डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सोनू साइबर कैफे पर छापेमारी कर कई फर्जी प्रमाणपत्र और उपकरण जब्त किए। छापेमारी में विश्वविद्यालय और कॉलेजों के 29 जाली प्रमाणपत्र, 15 नकली मोहरें, छह सीपीयू, तीन लैपटॉप, सात मॉनिटर और 40 हजार 700 रुपये नकद बरामद हुए।


पढ़ें;  समस्तीपुर में निकली पिंक रैली, महिला मतदाताओं को जागरूक करने का विशेष अभियान

पुलिस ने इस मामले में कुल छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें मो. शाहनवाज उर्फ सोनू, संचालक सोनू साइबर कैफे, हुसैनाबाद (थाना: बबरगंज), मो. अकरम, चमेलीचक (थाना हबीबपुर), मनोहर मंडल, औरई (थाना अमरपुर, बांका), मो. अमरूद्दीन, शाहजंगी, भागलपुर, मो. अमन अफरोज, मोइबलीचक (थाना हबीबपुर, भागलपुर) और मो. आफरीद, इशाकचक थाना क्षेत्र, भागलपुर शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से शहर में फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है। यह कदम समाज में बढ़ते जालसाजी के धंधों पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed