Bihar News: भागलपुर में साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जाली सर्टिफिकेट गिरोह का किया भंडाफोड़
Bihar News: पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से शहर में फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है। यह कदम समाज में बढ़ते जालसाजी के धंधों पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। पढ़ें पूरी खबर

विस्तार
भागलपुर साइबर पुलिस ने जाली शैक्षणिक प्रमाणपत्र बनाने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में कैफे संचालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, नकली मोहरें और तकनीकी उपकरण बरामद किए हैं।

गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई 16 सितंबर 2025 को की गई। सूचना मिली थी कि घंटाघर चौक स्थित सोनू साइबर कैफे में जाली प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं। इसकी पुष्टि के लिए एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर कैफे भेजा गया। जब उसने विश्वविद्यालय का नकली प्रमाणपत्र बनवाने की बात कही तो संचालक ने 500 रुपये लेकर तुरंत प्रमाणपत्र बनाकर दे दिया। इसके बाद पुलिस ने रंगे हाथों सबूत जुटा लिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के निर्देश पर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा की निगरानी और साइबर डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सोनू साइबर कैफे पर छापेमारी कर कई फर्जी प्रमाणपत्र और उपकरण जब्त किए। छापेमारी में विश्वविद्यालय और कॉलेजों के 29 जाली प्रमाणपत्र, 15 नकली मोहरें, छह सीपीयू, तीन लैपटॉप, सात मॉनिटर और 40 हजार 700 रुपये नकद बरामद हुए।
पढ़ें; समस्तीपुर में निकली पिंक रैली, महिला मतदाताओं को जागरूक करने का विशेष अभियान
पुलिस ने इस मामले में कुल छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें मो. शाहनवाज उर्फ सोनू, संचालक सोनू साइबर कैफे, हुसैनाबाद (थाना: बबरगंज), मो. अकरम, चमेलीचक (थाना हबीबपुर), मनोहर मंडल, औरई (थाना अमरपुर, बांका), मो. अमरूद्दीन, शाहजंगी, भागलपुर, मो. अमन अफरोज, मोइबलीचक (थाना हबीबपुर, भागलपुर) और मो. आफरीद, इशाकचक थाना क्षेत्र, भागलपुर शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से शहर में फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है। यह कदम समाज में बढ़ते जालसाजी के धंधों पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।