HSSC Police Jobs 2026: नए साल का तोहफा! यूपी के बाद हरियाणा में निकली पुलिस कांस्टेबल के 5,500 पदों पर भर्ती
HSSC Haryana Police Recruitment 2026: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 5,500 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार 11 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विस्तार
HSSC Police Vacancy 2026: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 5,500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदक 11 जनवरी 2026 से hssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2026 रात 11:59 बजे तक है। फिलहाल परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है।
हरियाणा पुलिस भर्ती 2026 में कुल 5,500 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है, जिसमें 4,500 पुरुष कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी), 600 महिला कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) और 400 पुरुष कांस्टेबल (सरकारी रेलवे पुलिस) के पद शामिल हैं।
आवेदन करने वाले BCA/BCB/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका संबंधित प्रमाण पत्र 1 अप्रैल 2025 के बाद बना हुआ हो और वह आवेदन की अंतिम तिथि तक मान्य रहे। DSC/OSC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्रमाण पत्र 13 नवंबर 2024 के बाद जारी होना जरूरी है। वहीं, पूर्व सैनिक (ESM) के आश्रितों के मामले में प्रमाण पत्र 12 जनवरी 2025 या उसके बाद जारी या संशोधित होना अनिवार्य किया गया है।
12वीं पास करें आवेदन
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा, 10वीं कक्षा में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा होना चाहिए। आयु की दृष्टि से उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए आयु में नियमानुसार छूट लागू हो सकती है।
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन पहले फिजिकल टेस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग के माध्यम से किया जाएगा। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉलेज टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती में एनसीसी सर्टिफिकेट धारकों को अतिरिक्त 3 अंक और सोशल-इकोनॉमिक क्राइटेरिया के आधार पर 2.5 अंक का वेटेज दिया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 12 मिनट में 2.5 किमी दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिलाओं को 6 मिनट में 1 किमी दौड़ना अनिवार्य है।
हरियाणा पुलिस भर्ती में शारीरिक मापदंड इस प्रकार हैं: सामान्य श्रेणी के पुरुषों के लिए ऊंचाई 170 सेमी, महिलाओं के लिए 158 सेमी और पुरुषों की छाती 83 सेमी (बिना फुलाए) होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के पुरुषों के लिए ऊंचाई 168 सेमी, महिलाओं के लिए 156 सेमी और पुरुषों की छाती 81 सेमी (बिना फैलाए) रखी गई है।