{"_id":"69566af38dea9433410da6e6","slug":"operation-smile-campaign-will-be-launched-to-search-for-the-missing-person-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-117046-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: गुमशुदा की तलाश को चलेगा ऑपरेशन स्माइल अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: गुमशुदा की तलाश को चलेगा ऑपरेशन स्माइल अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Thu, 01 Jan 2026 06:09 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तरकाशी। जनपद पुलिस गुमशुदा लोगों की तलाश को फिर से ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाएगी। अभियान की शुरूआत नववर्ष पर एक जनवरी से शुरू कर दी गई है जो कि अगले दो माह तक चलेगा। बृहस्पतिवार को ऑपरेशन स्माइल अभियान की तैयारी के लिए सीओ जनक सिंह पंवार ने संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की।
पुलिस कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से 28 फरवरी तक चलाया जाएगा। बैठक में अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं व आपसी समन्वय पर चर्चा कर कार्ययोजना बनाई गई। उन्होंने संयुक्त टीम को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और गुमशुदा लोगों के चिह्नीकरण व बरामदगी के लिए प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए।
सीओ जनक सिंह ने बताया कि पुलिस ने 2024 में ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत नौ लोगों को सकुशल ढूंढा था। 2025 में किन्हीं कारणों से जिले में अभियान नहीं चला लेकिन एक बार फिर अभियान को सफल बनाने के लिए काम किया जाएगा। बैठक में अभियोजन अधिकारी देवमणि पाण्डेय और विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी रहे। संवाद
Trending Videos
पुलिस कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से 28 फरवरी तक चलाया जाएगा। बैठक में अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं व आपसी समन्वय पर चर्चा कर कार्ययोजना बनाई गई। उन्होंने संयुक्त टीम को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और गुमशुदा लोगों के चिह्नीकरण व बरामदगी के लिए प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ जनक सिंह ने बताया कि पुलिस ने 2024 में ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत नौ लोगों को सकुशल ढूंढा था। 2025 में किन्हीं कारणों से जिले में अभियान नहीं चला लेकिन एक बार फिर अभियान को सफल बनाने के लिए काम किया जाएगा। बैठक में अभियोजन अधिकारी देवमणि पाण्डेय और विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी रहे। संवाद

कमेंट
कमेंट X