{"_id":"69566b2178175147710b1550","slug":"car-crashed-into-divider-killing-one-person-and-injuring-two-others-in-varanasi-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Accident: वाराणसी में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, एक की मौत; दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Accident: वाराणसी में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, एक की मौत; दो घायल
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 01 Jan 2026 06:10 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वाराणसी जिले में वाराणसी-भदोही मार्ग पर सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई।
car accident
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी-भदोही मार्ग पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार पलट गई, जिससे उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, हालांकि रास्ते में ही एक ने दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी लोहता राजबहादुर मौर्य ने बताया कि एक कार से तीन लोग जंसा की ओर से चांदपुर की तरफ जा रहे थे। कस्बे के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में कार सवार सिद्धार्थ (30), श्रेयस (32) और सुजीत (36) गंभीर रूप से घायल हो गए।
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में सुजीत पुत्र शिवशंकर निवासी जंसा की मौत हो गई। जबकि दोनों घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
Trending Videos
थाना प्रभारी लोहता राजबहादुर मौर्य ने बताया कि एक कार से तीन लोग जंसा की ओर से चांदपुर की तरफ जा रहे थे। कस्बे के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में कार सवार सिद्धार्थ (30), श्रेयस (32) और सुजीत (36) गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में सुजीत पुत्र शिवशंकर निवासी जंसा की मौत हो गई। जबकि दोनों घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
