सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi will have world third city transport ropeway and UP third cricket stadium of Ganjari

उम्मीदें 2026: काशी में दुनिया का तीसरा सिटी ट्रांसपोर्ट रोपवे, प्रदेश का तीसरा क्रिकेट स्टेडियम

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Thu, 01 Jan 2026 02:07 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: काशी में वर्ष 2026 में सौगातों की बारिश होगा। जिले को  दुनिया का तीसरा सिटी ट्रांसपोर्ट रोपवे और प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मिलेगा।  

Varanasi will have world third city transport ropeway and UP third cricket stadium of Ganjari
varanasi city - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नया साल काशी के लिए विकास के नए अध्याय की शुरुआत लेकर आ रहा है। धर्म और संस्कृति की पहचान रखने वाली यह नगरी अब आधुनिक बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भी मिसाल बनने जा रही है। खेल, परिवहन, प्रशासन, सुरक्षा और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं धरातल पर उतरेंगी। गंजारी में प्रदेश का तीसरा क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। दुनिया का तीसरा सिटी ट्रांसपोर्ट रोपवे संचालित होगा।

Trending Videos


सिटी ट्रांसपोर्ट रोपवे: 4.2 किलोमीटर की दूरी 15 मिनट में तय होगी
दुनिया का तीसरा और भारत का पहला पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे 2026 में मई से शुरू हो जाएगा। रोपवे की कुल दूरी 4.2 किलोमीटर है, जो करीब 15 मिनट में तय होगी। करीब 45 मीटर की ऊंचाई पर ट्रॉली कार चलेगी। इसमें 220 ट्रॉली होंगी। एक ट्रॉली में 10 पैसेंजर सवार हो सकेंगे। हर डेढ़ से दो मिनट के अंतराल में यात्रियों को ट्रॉली उपलब्ध रहेगी। एक दिशा में एक बार में 4000 लोग यात्रा कर सकेंगे, यानी दोनों दिशाओं में कुल 8000 लोग एक साथ आ-जा सकेंगे। रोपवे रात में भी चलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; काशी की अनकही कहानी: जहां घर उल्टे बनते हैं, इलाज दर्शन से होता है; रामलीला के पुतले गली के हिसाब से बनते हैं

गंजारी स्टेडियम: इस साल आईपीएल के मैच होंगे
गंजारी में लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है जिसे शिव की थीम पर डिजाइन किया गया है। इसमें त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट्स लगी हैं। स्टेडियम 2026 में बन जाएगा। इसमें आईपीएल के मैच हो सकते हैं। प्रदेश के तीसरे क्रिकेट स्टेडियम में 30 हजार दर्शक बैठ कर मैच देख सकेंगे। कानपुर और लखनऊ में भी क्रिकेट स्टेडियम है।

यूपी कॉलेज में बेल्जियम एस्ट्रोटर्फ
यूपी कॉलेज में हॉकी के लिए अत्याधुनिक बेल्जियम एस्ट्रोटर्फ लगाया जा रहा है। इससे ग्लोबल स्टैंडर्ड का हॉकी मैदान तैयार होगा। यह कॉलेज हॉकी की नर्सरी के रूप में जाना जाता है।
 
नेशनल एजिंग सेंटर, ट्रॉमा सेंटर
बीएचयू परिसर में देश का तीसरा नेशनल सेंटर फॉर एजिंग बन रहा है। यह बुजुर्गों के लिए 200 बेड वाला सुपर स्पेशियलिटी केंद्र होगा। इसमें आउट पेशेंट क्लीनिक, विशेष वार्ड, पुनर्वास इकाई, मेमोरी क्लीनिक और गिरना रोकथाम कार्यक्रम शामिल होंगे। इसी परिसर में बीएचयू ट्राॅमा सेंटर के पास 150 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट और 40 बेड का बर्न वार्ड भी बन रहा है।

इसे भी पढ़ें; Calendar 2026: आठ साल बाद दो महीने का ज्येष्ठ, होली 10 दिन पहले और 17 दिन बाद मनेगी दिवाली; पढें- पूरी जानकारी

जिले का पहला राजकीय पुस्तकालय
अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर में बन रहा जिला राजकीय पुस्तकालय भारत का पहला ‘नेट-जीरो’ पुस्तकालय होगा। वीडीए इसे करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बना रहा है। इसमें सोलर पैनल, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, डिजिटल लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम सहित आधुनिक सुविधाएं होंगी। 500 सीटों की क्षमता के साथ बच्चों का क्षेत्र, सांस्कृतिक गैलरी और ऑडिटोरियम भी होगा।

साइबर थाना, नई जिम

पुलिस विभाग नया साइबर थाना बनवाएगा। इसके अलावा पुलिस लाइन में प्रशिक्षुओं के लिए पांच मंजिला मल्टी बिल्डिंग और 3000 स्क्वायर फीट में अत्याधुनिक जिम बनाई जाएगी। साथ ही पुलिस म्यूजियम भी 2026 में बनकर तैयार होगी।

शक्ति सदन
काशी में कामकाजी और उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही महिलाओं व युवतियों को सुरक्षित आवास की सुविधा मिलेगी। इसके लिए रामनगर में वृद्धाश्रम के पास जगह चिन्हित की गई है। मार्च में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इसका उद्घाटन किया जाएगा। इसमें 50 महिलाओं और युवतियों के रहने की व्यवस्था होगी। फिलहाल इसके लिए 3,000 रुपये प्रति माह किराया लिया जाएगा।

कबीर प्राकट्य स्थल का जीर्णोद्धार

करीब 500 साल बाद लहरतारा स्थित कबीर प्राकट्य स्थली का 8 करोड़ रुपये की लागत से भव्य जीर्णोद्धार किया गया है। इसमें मकराना के गुलाबी पत्थरों से कायाकल्प, 500 लोगों की क्षमता वाला सभागार, पुस्तकालय, अध्ययन केंद्र और म्यूजियम जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन कराया जाएगा। लहरतारा तालाब को कमलवन से सजाया गया है, रंगीन म्यूजिक फव्वारे लगाए गए हैं और रात में लाइट एंड साउंड शो भी होगा।

आधुनिक वृद्धाश्रम
रामनगर में नॉर्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड द्वारा 100 बेड वाला एक आधुनिक और हाईटेक वृद्धाश्रम बनाया जा रहा है। यह समाज कल्याण विभाग के सहयोग से पीपीपी मॉडल पर आधारित है। इसमें योग, चिकित्सा और घर जैसा माहौल मिलेगा। यह प्रोजेक्ट 23 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed