सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   IAF Agniveervayu Sports Quota Recruitment 2025 Notification out at agnipathvayu.cdac.in; Apply from 11 Aug

IAF Sports Quota Recruitment: वायुसेना में खिलाड़ियों के लिए भर्ती, 11 अगस्त से शुरू होगा पंजीकरण; पढ़ें विवरण

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Sat, 09 Aug 2025 01:39 PM IST
सार

IAF Sports Quota Recruitment 2025: भारतीय वायुसेना ने एथलीट, क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबॉल, साइकिलिंग, रेसलिंग, स्वमिंग सहित विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। पंजीकरण प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू होगी। पूरा विवरण नीचे पढ़ सकते हैं...
 

विज्ञापन
IAF Agniveervayu Sports Quota Recruitment 2025 Notification out at agnipathvayu.cdac.in; Apply from 11 Aug
भारतीय वायुसेना - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Agniveervayu Sports Quota Recruitment 2025: अगर आप एक खिलाड़ी हैं और सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो वायुसेना आपके लिए एक शानदार अवसर लेकर आई है। भारतीय वायुसेना अग्निपथ योजना के अंतर्गत खिलाड़ियों की भर्ती करने जा रही है। आधिकारिक अधिसूचना जारी हो चुकी है, जोकि आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in. पर उपलब्ध है।

Trending Videos


नोटिस के मुताबिक, पंजीकरण प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू होने वाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 20 अगस्त, 2025 तक इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने वाले उम्मीदवार सिंतबर में खिलाड़ियों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
घटना तिथि
पंजीकरण शुरू 11 अगस्त, 2025
पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त, 2025
भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 08 सितंबर से 10 सितंबर, 2025
आवेदन करने के लिए पोर्टल agnipathvayu.cdac.in/casbspm.

IAF Sports Quota Games Name: किन खेलों के माध्यम से होगी भर्ती

निम्नलिखित खेल विधाओं के माध्यम से हो सकेंगे शामिल:

 

क्र.सं. खेल विधा विशेष इवेंट / पोज़ीशन / श्रेणी
1 एथलेटिक्स 200मी, 800मी, 1500मी, 3000मी स्टीपल चेस, 5000मी/10000मी, 110मी हर्डल्स, 400मी हर्डल्स, 20 किमी रेस वॉक, 35 किमी रेस वॉक, लंबी कूद, ऊंची कूद, पोल वॉल्ट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो और जेवलिन थ्रो
2 बास्केटबॉल सेंटर और प्वॉइंट गार्ड
3 मुक्केबाज़ी भार वर्ग 75-80 किग्रा, 80-85 किग्रा, 65-70 किग्रा, 47-50 किग्रा, +90 किग्रा
4 शतरंज खिलाड़ी
5 क्रिकेट स्पिन बॉलर (लेग स्पिन लेफ्ट आर्म / चाइनामैन) और ऑल राउंडर
6 साइकिल पोलो डिफेंडर / ऑल राउंडर
7 साइक्लिंग 4 किमी इंडिविजुअल पर्स्यूट और 10 किमी स्क्रैच रेस
8 फुटबॉल फॉरवर्ड, मिडफील्डर और गोलकीपर
9 गोल्फ खिलाड़ी
10 जिम्नास्टिक छह उपकरणों के लिए ऑल राउंडर
11 हैंडबॉल पिवट और ऑल राउंडर
12 हॉकी गोलकीपर, अटैकर और डिफेंडर
13 कबड्डी राइट कवर, लेफ्ट कवर, लेफ्ट रेडर, राइट कॉर्नर और ऑल राउंडर
14 लॉन टेनिस सिंगल / डबल्स
15 शूटिंग 10मी एयर पिस्टल, 10मी एयर राइफल, 50मी राइफल 3P और 25मी रैपिड फायर पिस्टल
16 स्क्वैश सिंगल / डबल्स
17 तैराकी / डाइविंग डाइविंग: हाई बोर्ड डाइवर, स्प्रिंग बोर्ड डाइवर; बटरफ्लाई: 100 और 200मी; आईएम: 200 और 400मी; फ्रीस्टाइल: 400, 800 और 1500मी; बैकस्ट्रोक: 50, 100 और 200मी; ब्रेस्ट स्ट्रोक: 50, 100, 200मी
18 वॉलीबॉल अटैकर
19 वाटर पोलो ऑल राउंडर, सेंटर फॉरवर्ड और फुल बैक
20 भारोत्तोलन भार वर्ग 60, 71, 88 और +110 किग्रा
21 कुश्ती ग्रीको रोमन: भार वर्ग 67, 82 और 87 किग्रा; फ्रीस्टाइल: भार वर्ग 70 और 79 किग्रा
22 वुशू सांडा: भार वर्ग 85, 90 और 95 किग्रा; ताओलू: नानक्वान
23 स्पोर्ट क्लाइम्बिंग लीड क्लाइम्बिंग, बोल्डरिंग और स्पीड क्लाइम्बिंग
24 एमटीबी क्रॉस कंट्री ओलंपिक (XCO), क्रॉस कंट्री शॉर्ट सर्किट (XCC) और क्रॉस कंट्री एलिमिनेटर (XCE)

 

IAF Sports Quota Educational Qualification: शैक्षणिक योग्यता


विज्ञान विषय
उम्मीदवार ने इंटरमीडिएट/10+2/समकक्ष परीक्षा गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ किसी केंद्रीय, राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के शिक्षा बोर्ड से उत्तीर्ण की हो तथा न्यूनतम 50% कुल अंक और अंग्रेजी में 50% अंक प्राप्त किए हों।

या

सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) उत्तीर्ण किया हो, जिसमें न्यूनतम 50% कुल अंक और डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंक (या इंटरमीडिएट/ मैट्रिकुलेशन में, यदि डिप्लोमा में अंग्रेजी विषय न हो) प्राप्त किए हों।

या

केंद्रीय, राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के शिक्षा बोर्ड से दो वर्षीय व्यावसायिक कोर्स जिसमें गैर-व्यावसायिक विषय के रूप में भौतिकी और गणित शामिल हो, न्यूनतम 50% कुल अंक और व्यावसायिक कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंक (या इंटरमीडिएट/ मैट्रिकुलेशन में, यदि व्यावसायिक कोर्स में अंग्रेजी विषय न हो) प्राप्त किए हों।


विज्ञान के अतिरिक्त अन्य विषय
केंद्रीय, राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के शिक्षा बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम/विषय में इंटरमीडिएट/ 10+2/ समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50% कुल अंक और अंग्रेजी में 50% अंक के साथ उत्तीर्ण की हो।

या

केंद्रीय, राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के शिक्षा बोर्ड से दो वर्षीय व्यावसायिक कोर्स न्यूनतम 50% कुल अंक और व्यावसायिक कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंक (या इंटरमीडिएट/ मैट्रिकुलेशन में, यदि व्यावसायिक कोर्स में अंग्रेजी विषय न हो) प्राप्त किए हों।

आयुसीमा
नामांकन की तिथि तक आवेदक की अधिकतम आयु 21 वर्ष तक हो सकती है। उम्मीदवार का जन्म 01 जनवरी 2005 और 01 जुलाई 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ हो।


अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed