Non Teaching Govt Jobs: यहां चल रही है नॉन टीचिंग पदों पर सीधी भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
IISER Bhopal Recruitment 2024: मध्य प्रदेश, भोपाल के इंस्टीट्यूट भारतीय विज्ञान शिक्षा एंव अनुसंधान संस्थान में नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार
IISER Bhopal Recruitment 2024: मध्य प्रदेश, भोपाल के इंस्टीट्यूट भारतीय विज्ञान शिक्षा एंव अनुसंधान संस्थान (IISER) में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती चल रही है। उम्मीदवारों के लिए यह शानदार मौका है, क्योंकि संस्थान ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (recruitment.iiserb.ac.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर, 2024 है।

उम्मीदवारों को 18 नवंबर 2024 शाम 5 बजे तक फॉर्म की हार्ड कॉपी सभी दस्तावेज के साथ इंस्टीट्यूट को भेजनी होगी।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 31 पदों को भरा जाएगा, जिसमें डिप्टी रजिस्ट्रार, डिप्टी लाइब्रेरियन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, स्पोर्ट्स ऑफिसर, लैब असिस्टेंट, अटेंडेंट समेत अन्य पद शामिल है।
रिक्ति विवरण
मध्य प्रदेश, भोपाल के इंस्टीट्यूट भारतीय विज्ञान शिक्षा एंव अनुसंधान संस्थान का लक्ष्य अनुसूचित जाति के 4, अनुसूचित जनजाति के 1, ओबीसी (NCL) के 3, अनारक्षित के 21 और ईडब्ल्यूएस के 2 पदों को भरना है।
पात्रता मानदंड
नॉन टीचिंग के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं/संबंधित क्षेत्र या विषय में बैचलर/मास्टर/ एमबीबीएस आदि की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता संबंधित जानकारी उम्मीदवार विस्तार से भर्ती के आधिकारिक अधिसूचना से चेक कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार ध्यान दे, उम्र की गणना 11 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए शॉर्टलिस्टिंग अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग टेस्ट/स्किल टेस्ट/लिखित परीक्षा/कंप्यूटर टेस्ट के लिए बुलाय जाएगा।