सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   IRCTC Invites Candidates for Hospitality Monitor Posts 2026 Through Walk-in Interviews

IRCTC Jobs 2026: आईआरसीटीसी में हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर की भर्ती, वॉक-इन इंटरव्यू से होगा चयन; जानें रिक्तियां

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 23 Jan 2026 05:41 PM IST
विज्ञापन
सार

IRCTC Hospitality Monitor Recruitment 2026: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत 43 संविदात्मक पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों को वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से चयन का अवसर दिया जाएगा।

IRCTC Invites Candidates for Hospitality Monitor Posts 2026 Through Walk-in Interviews
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

IRCTC Hospitality Monitor Recruitment 2026: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने वर्ष 2026 के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत योग्य उम्मीदवारों को संविदा आधार पर हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर के पदों पर नियुक्ति के लिए सीधे साक्षात्कार में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। IRCTC ने इस पद के लिए कुल 43 रिक्तियों की घोषणा की है।

Trending Videos


IRCTC हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर भर्ती 2026 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों की प्रारंभिक अनुबंध अवधि दो वर्ष की होगी, जिसे आवश्यकता और संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

आवेदन के लिए योग्यता

इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने होटल मैनेजमेंट या हॉस्पिटैलिटी से पढ़ाई की हो। जिन लोगों ने सरकारी या मान्यता प्राप्त होटल मैनेजमेंट संस्थान से बीएससी (होटल मैनेजमेंट/हॉस्पिटैलिटी) किया है, वे योग्य हैं।


इसके अलावा, जिन्होंने पाक कला (कुकिंग) से जुड़े संस्थान से बीबीए या एमबीए किया है, या किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट या टूरिज्म में बीएससी या एमबीए किया है, वे भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। होटल, कैटरिंग या टूरिज्म में काम का अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

मेरिट सूची और अंतिम नियुक्ति

साक्षात्कार के बाद उम्मीदवारों की योग्यता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जाएगी और उसी क्रम में नियुक्ति प्रस्ताव जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही एक 100% आरक्षित पैनल भी बनाया जाएगा। अंतिम नियुक्ति चिकित्सकीय जांच में फिट पाए जाने पर ही दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति से पहले 25,000 रुपये की सुरक्षा जमा राशि डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करनी होगी।

कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अधिसूचना के साथ संलग्न आवेदन पत्र को सही तरीके से भरें। भरा हुआ आवेदन पत्र उम्मीदवारों को साक्षात्कार स्थल पर सभी मूल दस्तावेज, आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों का एक सेट और दो हालिया पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सत्यापन के लिए जमा करना होगा।

साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवारों का व्यक्तिगत इंटरव्यू लिया जाएगा। चयन उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

वेतन और भत्ते

चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 30,000 रुपये वेतन (सीटीसी) मिलेगा। इस राशि में सभी जरूरी सरकारी कटौतियां शामिल होंगी। ड्यूटी के दिनों में उम्मीदवारों को 350 रुपये प्रतिदिन का भत्ता भी दिया जाएगा, जो काम के समय के अनुसार होगा।

अगर काम के दौरान किसी दूसरे शहर में रात रुकनी पड़े, तो IRCTC की ओर से 240 रुपये प्रति रात रहने के लिए दिए जाएंगे। इसके अलावा, राष्ट्रीय अवकाश पर काम करने पर भत्ता मिलेगा। उम्मीदवारों को मेडिकल बीमा की सुविधा भी दी जाएगी, जिसका पैसा जरूरी कागज जमा करने पर नियमों के अनुसार वापस मिलेगा।

देखें नोटिफिकेशन
 
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed