AIIMS CRE-4 2025-26 Result: एम्स सीआरई-4 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, देखें पीडीएफ में अपना रैंक और रोल नंबर
AIIMS CRE-4 2025-26 Result: एम्स ने सीआरई-4 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रैंक और रोल नंबर पीडीएफ में चेक कर सकते हैं।
विस्तार
AIIMS CRE-4 2025-26 Result OUT: अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने CRE‑4 (Common Recruitment Examination‑4) 2025‑26 का परिणाम 23 जनवरी 2026 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 22 से 24 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की गई थी और इसमें ग्रुप कोड 1 से 52 तक के पदों के लिए उम्मीदवारों ने भाग लिया। परिणाम अब PDF मेरिट लिस्ट के रूप में उपलब्ध है, जिसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर, श्रेणी और रैंक की जानकारी दी गई है।
उत्तीर्ण उम्मीदवार अब अंतिम चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी कौशल परीक्षा (skill test) में आगे बढ़ेंगे। उम्मीदवार अपनी योग्यता और रैंक चेक करने के लिए आधिकारिक PDF डाउनलोड कर सकते हैं और रोल नंबर के आधार पर अपनी स्थिति देख सकते हैं। यह परिणाम केवल उस भर्ती साइकिल के लिए मान्य है जो दिसंबर 2025 में आयोजित हुई थी।
उम्मीदवारों का चयन और वरीयता भरना अनिवार्य
सभी उम्मीदवारों को 30 जनवरी 2026 से 9 फरवरी 2026 के बीच अपनी पात्रता के अनुसार प्रत्येक समूह कोड के लिए संस्थान का चयन और वरीयता क्रम भरना होगा। सीट और संस्थान का आवंटन उनकी योग्यता और भरी गई वरीयता के आधार पर किया जाएगा। इसका मतलब है कि उम्मीदवार को यह तय करना होगा कि कौन से संस्थान में वह सबसे पहले और कौन से संस्थान में बाद में जाना चाहता है।
अगर कोई उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा में अपना चयन नहीं भरता, तो उनकी उम्मीदवारी स्वतः रद्द कर दी जाएगी। ऐसे उम्मीदवार आवंटन का कोई दावा नहीं कर सकेंगे और किसी भी स्तर पर उन्हें सीट नहीं मिलेगी। इसलिए सभी उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी है कि वे समय रहते अपने चयन और वरीयता जमा करें।
रिजल्ट ऐसे करें चेक
अपना परिणाम डाउनलोड करने और जांचने के लिए इन आसान चरणों का पालन करें:- सबसे पहले आप अपने ब्राउजर में aiimsexams.ac.in खोलें।
- होमपेज पर “परिणाम” या Results अनुभाग खोजें।
- अब “CRE-4 रिजल्ट 2025-26” या अपने ग्रुप कोड (1 से 52) का लिंक ढूंढकर क्लिक करें।
- अपने आवेदन के अनुसार सही ग्रुप कोड का चयन करें।
- उपलब्ध मेरिट लिस्ट PDF डाउनलोड करें और Ctrl + F का उपयोग करके अपना रोल नंबर खोजें।
- भविष्य में संदर्भ के लिए PDF को सहेजें या प्रिंट कर लें।