सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   ISRO SAC Scientist Engineer Recruitment 2026 for 49 posts; Apply till 12 Feb, Salary upto 2.08 Lakh

ISRO SAC Recruitment 2026: इंजीनियरिंग और साइंस की डिग्री वालों के लिए इसरो में भर्ती, 2.08 लाख तक मिलेगा वेतन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 23 Jan 2026 05:32 PM IST
विज्ञापन
सार

ISRO SAC Recruitment 2026: इसरो ने इंजीनियरिंग और साइंस की डिग्री वालों के लिए साइंटिस्ट/इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 49 रिक्तियां भरी जाएंगी। चयनित होने पर वेतन 56,100 रुपये से 2,08,700 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है। भर्ती से जुड़ा विस्तृत विवरण नीचे पढ़ें...
 

ISRO SAC Scientist Engineer Recruitment 2026 for 49 posts; Apply till 12 Feb, Salary upto 2.08 Lakh
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, ISRO - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

ISRO SAC Scientist Engineer Recruitment 2026: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अंतर्गत आने वाले स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (SAC), अहमदाबाद ने साइंटिस्ट/इंजीनियर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती ग्रुप ए के पदों के लिए की जा रही है, जिसमें साइंटिस्ट/इंजीनियर 'एसडी' और साइंटिस्ट/इंजीनियर 'एससी' शामिल हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 23 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2026 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तिथियां नीचे तालिका में दी गई हैं:

विज्ञापन
विज्ञापन
 
कार्यक्रम तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू 23 जनवरी 2026 (सुबह 10:00 बजे)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2026 (शाम 5:00 बजे)
आयु व योग्यता की कट-ऑफ तिथि 12 फरवरी 2026
लिखित परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी

 

ISRO SAC Scientist/Engineer Vacancy: वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती अभियान के माध्यम से साइंटिस्ट/इंजीनियर 'एसडी' और साइंटिस्ट/इंजीनियर 'एससी' की कुल 49 रिक्तियां भरी जाएंगी। रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है:

साइंटिस्ट/इंजीनियर 'एसडी' की रिक्तियां:

पोस्ट कोड विषय (Discipline) पदों की संख्या
01 RF एवं माइक्रोवेव 02
02 वायरलेस / सैटेलाइट / डिजिटल कम्युनिकेशन 01
03 एग्रीकल्चरल फिजिक्स / मौसम विज्ञान 01



साइंटिस्ट/इंजीनियर 'एससी' की रिक्तियां:

पोस्ट कोड विषय पद
04 इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन 03
05 इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन (VLSI / माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स) 10
06 इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन (वायरलेस / सैटेलाइट) 01
07 कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग 07
08 कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (NESAC हेतु) 01
09 पावर इलेक्ट्रॉनिक्स 04
10 एप्लाइड ऑप्टिक्स / ऑप्टिकल इंजीनियरिंग 01
11 सिविल / एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग / हाइड्रोलॉजी 01
12 एग्रीकल्चर 06
13 सांख्यिकी / गणित 01
14 फिजिकल ओशनोग्राफी 01
15 मरीन बायोलॉजी / मरीन साइंस 01
16 एटमॉस्फेरिक साइंस एवं ओशनोग्राफी 08

 

ISRO SAC Scientist/Engineer Eligibility: शैक्षणिक योग्यता

वैज्ञानिक/अभियंता 'एसडी' पदों के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष योग्यता के साथ न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या 6.5 सीजीपीए होना आवश्यक है। इसके अलावा इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री के साथ न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक या 6.84 सीजीपीए वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। कुछ विशेष पदों के लिए संबंधित विषय में पीएचडी धारक उम्मीदवार भी पात्र माने गए हैं। 

वैज्ञानिक/अभियंता 'एससी' पदों के लिए योग्यता मास्टर डिग्री या विज्ञान स्नातकोत्तर डिग्री के आधार पर निर्धारित की गई है, जिसमें न्यूनतम अंकों की अलग-अलग शर्तें लागू हैं। सभी डिग्रियां मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 12 फरवरी, 2025 के अनुसार इस प्रकार निर्धारित है:

  • वैज्ञानिक/अभियंता 'एसडी': 18 से 35 वर्ष
  • वैज्ञानिक/अभियंता 'एससी' (M.E./M.Tech): 18 से 30 वर्ष
  • वैज्ञानिक/अभियंता 'एससी' (M.Sc): 18 से 28 वर्ष

इसरो वैज्ञानिक/अभियंता भर्ती की सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

चयन प्रक्रिया पद के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। 

  • वैज्ञानिक/अभियंता 'एसडी' पदों के लिए पहले प्रारंभिक छंटनी की जाएगी, इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
  • वैज्ञानिक/अभियंता 'एससी' पदों के लिए पहले कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी और उसमें सफल उम्मीदवारों का व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया जाएगा।

वैज्ञानिक/अभियंता की सैलरी कितनी होती है?

वेतनमान की बात करें तो वैज्ञानिक/अभियंता 'एसडी' पदों के लिए वेतन स्तर-11 के अंतर्गत 67,100 रुपये से 2,08,700 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है। वैज्ञानिक/अभियंता 'एससी' पदों के लिए वेतन स्तर-10 के अंतर्गत 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ता और अन्य सुविधाएं इसरो के नियमों के अनुसार दी जाएंगी।

  • वैज्ञानिक/अभियंता 'एसडी': 67,100 से 2,08,700 रुपये प्रति माह
  • वैज्ञानिक/अभियंता 'एससी': 56,100 से 1,77,500 रुपये प्रति माह


आधिकारिक नोटिस पीडीएफ देखें...

इसरो वैज्ञानिक/अभियंता भर्ती का फॉर्म कैसे भरें?

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को स्पेस एप्लीकेशन सेंटर की आधिकारिक वेबसाइटों sac.gov.in या careers.sac.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन से पहले इसरो लाइव रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed