Apprenticeship: 5516 अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां, फ्रेशर्स के लिए करियर शुरू करने का शानदार अवसर
Apprenticeship: अगर आप फ्रेशर हैं और करियर की शुरुआत करने का विचार बना रहे हैं, तो यह कदम उठाने का शानदार अवसर है। वर्तमान में सरकारी, रेलवे, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) और बैंकों समेत कई विभागों में फ्रेशर्स के लिए 5,500 से अधिक पदों पर भर्तियां चल रही हैं।
विस्तार
Apprenticeship 2026: अगर आप आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक डिग्री उत्तीर्ण हैं और करियर की शुरुआत के लिए बेहतर अवसर की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। आईटीआई/डिप्लोमा/इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए रेलवे, बैंकिंग, राज्य विद्युत बोर्ड (ईबी), सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्रीय और राज्य सरकारी विभागों में अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध हैं।
इन अप्रेंटिसशिप पदों में ट्रेड अप्रेंटिस, आईटीआई अप्रेंटिस, एक्ट अप्रेंटिस, अप्रेंटिस ट्रेनी, ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी, टेक्नीशियन अप्रेंटिस आदि शामिल हैं। प्रशिक्षण अवधि के दौरान उम्मीदवारों को मासिक वजीफा भी मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार यहां बताई गईं भर्तियों में अपनी पसंद और योग्यता के अनुसार शामिल हो सकते हैं।
IOCL Apprentice Recruitment 2026: इंडियन ऑयल में 405 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने मार्केटिंग डिवीजन, वेस्टर्न रीजन के अंतर्गत ट्रेड और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 405 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संबंधित ट्रेड में 3 वर्ष का डिप्लोमा, 10वीं पास + 2 वर्षीय आईटीआई, 12वीं पास, किसी भी विषय में ग्रेजुएट अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। प्रतिमाह अप्रेंटिस एक्ट के तहत निर्धारित स्टाइपेंड दिया जाएगा। अधिक पढ़ें...
YIL Apprentice 2026: यंत्र इंडिया लिमिटेड में 3979 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती
यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL) ने विभिन्न विषयों में 3979 प्रशिक्षुओं के लिए अप्रेंटिस भर्ती की लघु अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2026 से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी और उम्मीदवार मार्च 2026 तक आवेदन कर सकेंगे। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो अनुसंधान क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। 10वीं उत्तीर्ण + आईटीआई (संबंधित ट्रेड) वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम आयु 14 वर्ष (खतरनाक व्यवसायों के लिए 18 वर्ष) निर्धारित है। शॉर्ट नोटिस पीडीएफ...
NPCIL Recruitment 2026: तारापुर परमाणु संयंत्र में 114 पदों पर भर्ती
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने महाराष्ट्र स्थित तारापुर एटॉमिक पावर स्टेशन के लिए 114 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें 95 पद केवल स्टाइपेंडियरी ट्रेनी के हैं। एनपीसीआईएल की इस भर्ती में पद के अनुसार 10वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएससी और स्नातक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2026 (शाम 4 बजे तक) है। अधिक पढ़ें...
NTPC Executive Trainee: एनटीपीसी में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 25 पद खाली
एनटीपीसी लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी-फाइनेंस (CA/CMA) भर्ती के तहत 25 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती में 40,000 रुपये से 1.40 लाख तक का आकर्षक वेतन ऑफर किया जा रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2026 है। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सीए या सीएमए (पूर्व ICWA) की डिग्री होना अनिवार्य है। अधिक पढ़ें...
Metro Railway Kolkata Apprentice: कलकत्ता मेट्रो में 128 पदों पर भर्ती
मेट्रो रेलवे, कोलकाता ने चार तकनीकी ट्रेडों में कुल 128 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। उम्मीदवार का 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है, जिसमें कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना जरूरी है। गौरतलब है कि इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए आज, 22 जनवरी शाम 5 बजे तक का समय है। इच्छुक उम्मीदवारों को तुरंत आवेदन करने की सलाह दी जाती है। अधिक पढ़ें...
CSPGCL Apprentice Recruitment 2026: बिजली कंपनी में 245 पदों पर भर्ती
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड ने संगठन में कुल 245 अप्रेंटिस पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। ये पद आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए हैं। प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष होगी। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है इसलिए उम्मीदवारों को सुनिश्चित करना होगा कि उनका आवेदन 20 फरवरी 2026 तक संबंधित प्राधिकारी के पास पहुंच जाए। अधिक पढ़ें...
Bank of Maharashtra: बैंक में निकलीं अप्रेंटिस की 600 नौकरियां
बैंक ऑफ महाराष्ट्र देशभर में स्थित अपनी शाखाओं में अप्रेंटिस की 600 रिक्तियां भर रहा है। किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। पूरे एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के लिए स्टाइपेंड 12,300 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 25 जनवरी 2026 है। अधिक पढ़ें...
MYAS Internship: खेल मंत्रालय में 20 इंटर्न की जरूरत
खेल विभाग, यूथ अफेयर्स और खेल मंत्रालय ने कॉम्प्रिहेंसिव इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत इटर्नशिप के 20 पदों पर भर्ती निकाली है और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2026 है। इंटर्नशिप की अवधि 6 महीने होगी। चयनित युवाओं को 20,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड मिलेगा। अधिक पढ़ें...