WBSSC: बंगाल स्कूल भर्ती बोर्ड ने जारी की मेरिट लिस्ट, 12445 अभ्यर्थियों के नाम सूची में दर्ज; 6000 वेटिंग में
WB School Recruitment Board: बंगाल स्कूल भर्ती बोर्ड ने उच्च माध्यमिक स्तर पर शिक्षण पदों के लिए योग्यता सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 12,445 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, वहीं लगभग 6,000 अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची भी प्रकाशित की गई है।
विस्तार
विश्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षा संस्थान (डब्ल्यूबीएसएससी) ने सितंबर में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए सहायक शिक्षकों की भर्ती हेतु दूसरी राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (एसएलएसटी) आयोजित की। माध्यमिक कक्षाओं के लिए 23,212 रिक्तियां हैं, जबकि उच्च माध्यमिक में 12,445 पद भरे जाएंगे।
माध्यमिक कक्षाओं (9वीं और 10वीं) के लिए मेरिट सूची 24 नवंबर को प्रकाशित की गई थी, और साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची 12 दिसंबर को प्रकाशित की गई थी।
12,445 अभ्यर्थियों के नाम लिस्ट में दर्ज
बुधवार शाम को प्रकाशित मेरिट सूची में 12,445 नाम हैं, और लगभग 6,000 उम्मीदवारों की प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई है। पिछले साल 3 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जिन स्कूल शिक्षकों की नौकरियां रद्द कर दी गई थीं, उनमें से कई को मेरिट लिस्ट में जगह मिली है।
डिजर्विंग टीचर्स फोरम की सदस्य रूपा कर्माकर ने कहा कि जहां उन्हें माध्यमिक और उच्च माध्यमिक दोनों की मेरिट सूची में जगह मिली, वहीं कई 'निर्दोष' सहकर्मियों के नाम प्रतीक्षा सूची में दिखाई दिए। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि डब्ल्यूबीएसएससी उनके मामले पर विचार करेगा क्योंकि हम सभी संस्थागत भ्रष्टाचार के शिकार रहे हैं।"
डब्ल्यूबीएसएससी के एक अधिकारी ने कहा कि सितंबर 2025 में भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अधिकांश 'निर्दोष' उम्मीदवारों को दोनों मेरिट सूचियों में स्थान मिला।
उन्होंने कहा, "अदालत के निर्देशानुसार सब कुछ पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है।"