सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   IOCL Apprentice Recruitment 2026 in Marketing Division; Apply for 405 posts till 31 Jan

IOCL Apprentice: इंडियन ऑयल में पेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती; आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन वाले भरें फॉर्म

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 22 Jan 2026 01:27 PM IST
विज्ञापन
सार

IOCL Apprentice Recruitment 2026: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 405 ट्रेड और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। 31 जनवरी, 2026 तक आवेदन किया जा सकता है। संबंधित विषयों में आईटीआई, डिप्लोमा, डिग्री वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
 

IOCL Apprentice Recruitment 2026 in Marketing Division; Apply for 405 posts till 31 Jan
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, IOCL - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

IOCL Apprentice Recruitment 2026: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने मार्केटिंग डिवीजन, वेस्टर्न रीजन के अंतर्गत ट्रेड और ग्रेजुएट अप्रेंटिस भर्ती 2025-26 निकाली है। पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती के माध्यम से अप्रेंटिसशिप के कुल 405 पदों को भरा जाएगा।  इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता नीचे बताया गया है।

Trending Videos


यह भर्ती महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए निकाली गई है। आधिकारिक नोटिस पीडीएफ नीचे उपलब्ध है।

विज्ञापन
विज्ञापन
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2026 (शाम 5 बजे)

IOCL Apprentice Vacancy Details: पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के माध्यम से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मार्केटिंग डिवीजन में 405 ट्रेड और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों को भरा जाएगा। ये रिक्तियां निम्न पदों के लिए हैं:

  • टेक्नीशियन अप्रेंटिस (Diploma)- मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स
  • ट्रेड अप्रेंटिस (ITI)- फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस- बीए/बीकॉम/बीएससी/बीबीए
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (Trade Apprentice)- फ्रेशर एवं स्किल सर्टिफिकेट होल्डर


राज्यवार और श्रेणीवार सीटों का विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिया गया है।

IOCL Apprentice Eligibility: शैक्षणिक योग्यता

  • टेक्नीशियन अप्रेंटिस: संबंधित ट्रेड में 3 वर्ष का डिप्लोमा
  • ट्रेड अप्रेंटिस: 10वीं पास + 2 वर्षीय आईटीआई (NCVT/SCVT मान्यता प्राप्त)
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस: किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर: 12वीं पास (ग्रेजुएट नहीं होना चाहिए)


सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए न्यूनतम 50% अंक, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 45% अंक अनिवार्य हैं। बीई/बीटेक, एमबीए, एमसीए, सीए, एलएलबी जैसी उच्च योग्यताधारी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र नहीं हैं।

IOCL Apprentice Age Limit: आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 24 वर्ष

आयु की गणना 31 दिसंबर 2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट से किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और प्री-एंगेजमेंट मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

IOCL Apprentice Salary/Stipend: कितना मिलेगा स्टाइपेंड?

अप्रेंटिस को प्रतिमाह  अप्रेंटिस एक्ट के तहत निर्धारित स्टाइपेंड दिया जाएगा, जो ट्रेड और योग्यता के अनुसार होगा।


आधिकारिक नोटिस पीडीएफ देखें...

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार को संबंधित पोर्टल पर पंजीकरण कर IOCL Establishment ID के माध्यम से आवेदन करना होगा। एक उम्मीदवार केवल एक ही डिसिप्लिन कोड के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिए इन वेबसाइटों पर जाना होगा:
  • ट्रेड अप्रेंटिस के लिए (ITI/DEO): apprenticeshipindia.gov.in
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस/तकनीशियन: nats.education.gov.in
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed