MPPSC Jobs 2026: मध्यप्रदेश में निरीक्षक बायलर ग्रेड-2 की भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन; सैलरी 1.77 लाख तक
MPPSC Inspector of Boiler Grade-2: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने औद्योगिक नीति विभाग में निरीक्षक बायलर ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, सैलरी 1.77 लाख से अधिक है।
विस्तार
MPPSC: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग में निरीक्षक बायलर ग्रेड-2 (Inspector of Boiler Grade-2) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन पत्र 10 फरवरी 2026 से 9 मार्च 2026 तक mponline.gov.in और mppsc.mp.gov.in पर भरे जा सकते हैं। किसी भी मैनुअल या डाक द्वारा भेजे गए आवेदन को आयोग स्वीकार नहीं करेगा। इस भर्ती के लिए केवल 1 पद है।
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल, उत्पादन, इलेक्ट्रिकल या मेटल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, कम से कम 2 साल का अनुभव। आयु की गणना 1 जनवरी 2027 को देखी जाएगी। सामान्य तौर पर उम्मीदवार की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। लेकिन अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में 5 साल की छूट दी जाएगी, यानी उनकी अधिकतम आयु 45 साल हो सकती है।
चयन प्रक्रिया
चयन साक्षात्कार (Interview) के आधार पर होगा। साक्षात्कार का कुल अंक 100 हैं और उम्मीदवार को कम से कम 41 अंक लाना अनिवार्य है। अगर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 500 से ज्यादा हों, तो आयोग लिखित परीक्षा आयोजित करने पर भी विचार कर सकता है। आवेदन शुल्क की बात करें, तो मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है, इसके अलावा सभी उम्मीदवारों को 40 रुपये (GST सहित) पोर्टल शुल्क भी देना होगा।
कैसे करें आवेदन?
- MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
- अब “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
- सभी आवश्यक विवरण भरें - व्यक्तिगत, शैक्षणिक, अनुभव आदि।
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- आवेदन सबमिट करें और आवेदन का पीडीएफ सेव कर लें।