{"_id":"6970ed1e95d1fcf42e04ddf2","slug":"ibps-rrb-crp-xiv-2025-mains-result-released-check-officer-office-assistant-scores-online-now-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IBPS PO Mains Result: आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, जानें डाउनलोड करने का तरीका","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
IBPS PO Mains Result: आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, जानें डाउनलोड करने का तरीका
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकाश कुमार
Updated Wed, 21 Jan 2026 08:43 PM IST
विज्ञापन
सार
IBPS PO Mains Result: आईबीपीएस ने आरआरबी पीओ मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। कट-ऑफ मार्क्स पास करने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। परिणाम चेक करने का तरीका नीचे बताया गया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
IBPS RRB PO Mains 2025 Result: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने CRP RRBs XIV भर्ती 2025 मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट लिंक अब ग्रुप ए ऑफिसर्स (Scale I, II & III) और ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पदों के लिए सक्रिय है, जो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में हैं।
Trending Videos
इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक हुआ था और परीक्षा इसी वर्ष आयोजित की गई थी। उम्मीदवार जो इस सरकारी परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिणाम के बाद क्या होगा?
जिन उम्मीदवारों ने कट-ऑफ मार्क्स से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें अगले चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ऑफिसर्स (Scale I, II & III) के इंटरव्यू जनवरी/फरवरी 2026 में होने की संभावना है। अंतिम मेरिट सूची तैयार करने के लिए मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार दोनों में प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाएगा।
- चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
- साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र अलग से जारी किए जाएंगे।
- अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के संयुक्त अंकों के आधार पर होगा।
- सभी दस्तावेजों का सत्यापन साक्षात्कार के दौरान या उसके बाद किया जाएगा।
पोस्ट और योग्यता विवरण
| पद का नाम | रिक्ति | योग्यता |
|---|---|---|
| ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज़) | 8022 | ग्रेजुएट |
| ऑफिसर Scale-I | 3928 | ग्रेजुएट |
| ऑफिसर Scale-II | 1147 | ग्रेजुएट + 2 साल अनुभव |
| ऑफिसर Scale-III | 202 | ग्रेजुएट + 5 साल अनुभव |
IBPS RRB 2025 Result Download: रिजल्ट डाउनलोड करने के चरण
- आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर CRP RRB से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- नोटिफिकेशन सेक्शन में संबंधित आईबीपीएस आरआरबी रिजल्ट लिंक चुनें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें।
- कैप्चा कोड भरें और लॉगिन/सबमिट पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आपका आईबीपीएस आरआरबी रिजल्ट दिख जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।