सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   IBPS RRB 2025 clerk prelims result released on ibps.in, check all details here

IBPS RRB 2025 Clerk Result: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, फटाफट इस लिंक से करें डाउनलोड

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 23 Jan 2026 03:13 PM IST
विज्ञापन
सार

IBPS RRB 2025 Clerk Result OUT: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट अब आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

IBPS RRB 2025 clerk prelims result released on ibps.in, check all details here
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

IBPS RRB 2025 Clerk Result: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने आज IBPS RRB प्रीलिम्स क्लर्क 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स क्लर्क 2025 का परिणाम देख सकते हैं।

Trending Videos


इस वर्ष आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का आयोजन 6, 7, 13 और 14 दिसंबर को किया गया था। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे, जिसे 1 फरवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

चयन प्रक्रिया

IBPS RRB क्लर्क/ऑफिस असिस्टेंट के चयन की प्रक्रिया सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा से शुरू होती है। इस परीक्षा में तर्कशक्ति, संख्यात्मक योग्यता और भाषा (हिंदी/अंग्रेजी) के प्रश्न शामिल होते हैं। प्रीलिम्स में सफल होने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होते हैं। मुख्य परीक्षा में 200 प्रश्न और 200 अंक के होंगे, जिसमें तर्क क्षमता, संख्यात्मक योग्यता, हिंदी और अंग्रेजी भाषा, कंप्यूटर ज्ञान और सामान्य ज्ञान के 5 खंड होंगे। उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा को 2 घंटे में पूरा करना होता है।

दस्तावेज़ सत्यापन और फाइनल चयन
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें शैक्षणिक, पहचान और अनुभव संबंधी दस्तावेज की जांच की जाती है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट सूची तैयार की जाएगी। मेरिट सूची में नाम शामिल उम्मीदवारों को ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

मुख्य परीक्षा पैटर्न

आईबीपीएस आरआरबी 2025 कार्यालय सहायक मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों को 200 प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा, और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा में कुल 5 खंड होंगे: तर्क क्षमता, संख्यात्मक योग्यता, हिंदी और अंग्रेजी भाषा, कंप्यूटर ज्ञान और सामान्य ज्ञान। यह पैटर्न उम्मीदवारों को उनकी तैयारी के अनुसार रणनीति बनाने में मदद करेगा।

ऐसे देखें रिजल्ट

  • पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर अपने ब्राउजर में और ibps.in खोलें।
  • होमपेज पर “IBPS RRB Clerk Prelims Result 2025” लिंक ढूंढें और क्लिक करें।
  • परीक्षा का प्रकार चुनें: Office Assistant (Clerk)।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें यानी, पंजीकरण नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि डालें।
  • सही जानकारी भरने के बाद आपका प्रारंभिक परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड और प्रिंट कर लें। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed