{"_id":"68b9642769eb389cf7019655","slug":"mamata-banerjee-explores-legal-options-to-appoint-tainted-ssc-teachers-to-group-c-and-d-posts-2025-09-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WB: दागी शिक्षकों की हो सकती है ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती, कानूनी तरीके खोज रही सरकार; ममता बनर्जी का बयान","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
WB: दागी शिक्षकों की हो सकती है ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती, कानूनी तरीके खोज रही सरकार; ममता बनर्जी का बयान
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकाश कुमार
Updated Thu, 04 Sep 2025 03:34 PM IST
विज्ञापन
सार
Kolkata: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 2016 एसएससी परीक्षा के दागी शिक्षकों को ग्रुप C और D पदों पर नियुक्त करने के कानूनी विकल्प तलाशे जा रहे हैं। वहीं, निर्दोष उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
Kolkata: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार 2016 एसएससी परीक्षा के “दागी” शिक्षकों को ग्रुप C और D पदों पर नियुक्त करने के लिए कानूनी विकल्पों की तलाश कर रही है।

Trending Videos
शिक्षक दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने 2016 स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के “निर्दोष” उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दागी शिक्षकों को दी जा सकती है ग्रुप सी या डी की नौकरी
ममता बनर्जी ने कहा, "मैं कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ले रही हूं कि ‘दागी’ शिक्षकों को ग्रुप C और D पदों पर कैसे नियुक्त किया जा सकता है। जो लोग वर्षों से पढ़ा रहे हैं लेकिन अब ‘अयोग्य’ घोषित कर दिए गए हैं, उनके लिए मैं कानूनी समाधान ढूंढने की कोशिश कर रही हूं... शायद उन्हें ग्रुप C और D में समायोजित किया जा सके। हम चीजों को राजनीतिक नजरिए से नहीं बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से देखते हैं।"