MP SET 2025 Registration: एमपी सेट के लिए पंजीकरण करने की समय सीमा बढ़ी, अब 27 नवंबर तक भर सकते हैं फॉर्म
MP SET 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब 27 नवंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। परीक्षा 11 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
विस्तार
MP SET 2025 Registration Last Date: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण करने से चूके उम्मीदवारों को राहत देते हुए समय सीमा को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर अब 27 नवंबर कर दिया गया है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 27 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in या mppsc.mp.gov.in के माध्मय से आवेदन कर सकते हैं।
MP SET 2025 Exam Date: 11 जनवरी को होगी परीक्षा
एमपीपीएससी राज्य पात्रता परीक्षा 11 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा 31 विषयों के लिए होगी और 12 शहरों इन्दौर, भोपाल, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा, खरगोन और रतलाम में आयोजित की जाएगी।
MP SET Qualification: पात्रता मानदंड
एमपी एसईटी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए या फिर मास्टर प्रोग्राम में अंतिम सेमेस्टर का छात्र होना जरूरी है।
हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत अंक हासिल करना निर्धारित है। इसके अलावा पीएचडी डिग्री धारकों को अधिकतम आयु में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
MP SET Application Fees: आवेदन शुल्क
- अनारक्षित वर्ग (General Category) और मध्य प्रदेश के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।
- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।
- वहीं करेक्शन फॉर्म के लिए 50 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
MP SET 2025 Apply Online: कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर MP SET Registration 2025 Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
- मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट पर क्लिक करें।