NIT Jobs: एनआईटी में निकली इंजीनियर-रजिस्ट्रार समेत कई पदों पर भर्ती, 1.44 लाख तक मिलेगा वेतन; अभी करें आवेदन
NIT Jamshedpur Recruitment 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 11 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार
NIT Jamshedpur Vacancy 2025: सरकारी नॉन-टीचिंग पदों पर नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) जमशेदपुर ने असिस्टेंट लाइब्रेरियन, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, जूनियर इंजीनियर, फार्मासिस्ट सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nitjsr.ac.in के माध्यम से 11 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के अंतर्गत नॉन-टीचिंग पदों को भरा जाएगा। इनमें टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन, सीनियर टेक्नीशियन, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, फार्मासिस्ट, लाइब्रेरी असिस्टेंट जैसे कई पद शामिल हैं।
Group A पदों के लिए योग्यता
एनआईटी जमशेदपुर में प्रिंसिपल साइंटिफिक ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास बी.ई./बी.टेक या एम.एससी./एमसीए की डिग्री संबंधित विषय में होनी चाहिए और 15 वर्षों का अनुभव अनिवार्य है। वहीं, असिस्टेंट लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरी साइंस, इनफॉर्मेशन साइंस या डॉक्यूमेंटेशन साइंस में मास्टर्स डिग्री के साथ कम से कम 60% अंक आवश्यक हैं।
Group B और C पदों के लिए योग्यता
फार्मासिस्ट पद के लिए अभ्यर्थियों ने 12वीं कक्षा साइंस (PCB/PCM) विषयों के साथ पास की होनी चाहिए। वहीं, सीनियर असिस्टेंट पद के लिए 12वीं के साथ-साथ टाइपिंग स्पीड की भी शर्त रखी गई है। अन्य सभी पदों के लिए योग्यता पद के अनुसार तय की गई है। इसे आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
आयु सीमा और वेतनमान
एनआईटी जमशेदपुर की इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु पद के अनुसार 27, 30, 33, 35 या 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 25,000 रुपये से 1,44,200 रुपये रुपये तक का बेसिक पे स्केल मिलेगा। इसके अतिरिक्त, केंद्र सरकार के नियमानुसार महंगाई भत्ता, एचआरए, ट्रैवल अलाउंस सहित अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे कुल वेतन में और वृद्धि होगी।
इतना लगेगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए ग्रुप A पदों पर 2000 रुपये, ग्रुप B पर 1000 रुपये, और ग्रुप C पर 500 रुपये का शुल्क निर्धारित है। यह शुल्क यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग को शुल्क में छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nitjsr.ac.in पर विजिट करें।
- नई भर्ती पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन पेज खोलें। यहां नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल ID डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें। इसमें व्यक्तिगत जानकारी, योग्यता, अनुभव आदि शामिल होगा।
- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और जरूरी प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से आवेदन शुल्क जमा करें।
- सब कुछ जांचने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट रख लें।