Govt Job: केंद्रीय विश्वविद्यालय में 10वीं पास के लिए नौकरी, बंद होने वाली है आवेदन विंडो; फटाफट भर दें फॉर्म
Rajiv Gandhi University Recruitment 2025: राजीव गांधी विश्वविद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड और सफाईकर्मी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब नजदीक है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वे निर्धारित तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार
Rajiv Gandhi University Recruitment 2025: राजीव गांधी विश्वविद्यालय ने सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, एमटीएस सफाईवाला, डाटा एंट्री ऑपरेटर और हैंडीमेन के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है, इसलिए समय रहते आधिकारिक वेबसाइट new.rgu.ac.in पर जाकर फॉर्म भर दें।

इस भर्ती के लिए आयु सीमा अभी जारी नहीं की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर शाम 5 बजे तक निर्धारित है। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा या इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह भर्ती पूरी तरह से कॉन्ट्रैक्चुअल होगी, जिसकी अवधि 6 महीने तय की गई है।
34 पदों पर होगा चयन
राजीव गांधी विश्वविद्यालय भर्ती 2025 के तहत कुल 34 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें डाटा एंट्री ऑपरेटर के 1 पद, एमटीएस (सफाईवाला) के 26 पद, सिक्योरिटी गार्ड के 3 पद, ड्राइवर के 2 पद और हैंडीमेन के 2 पद शामिल हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
- एमटीएस (सफाईवाला), ड्राइवर और हैंडीमेन: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- ड्राइवर और हैंडीमेन: उम्मीदवार के पास वैध कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
- सिक्योरिटी गार्ड: उम्मीदवार ने 12वीं पास की हो और संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।
- डाटा एंट्री ऑपरेटर: उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए और उसके पास 6 महीने का कंप्यूटर एप्लीकेशन का अनुभव होना अनिवार्य है।
इतना मिलेगा वेतन
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 14,294 रुपये से 18,834 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
राजीव गांधी विश्वविद्यालय भर्ती 2025 में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन से फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट भरना होगा। इसमें नाम, पता, योग्यता, ईमेल व मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरें, फोटो चिपकाएं और हस्ताक्षर करें। भरा हुआ फॉर्म स्कैन कर ntrecruitments@rgu.ac.in पर ईमेल करें। चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन हेतु ओरिजनल सर्टिफिकेट्स के साथ विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश पहुंचना होगा।
आधिकारिक नोटिस