RPSC Assistant Professor: सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए संशोधित नोटिस जारी, 574 पदों पर कल शुरू होगा पंजीकरण
RPSC Assistant Professor Vacancy 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कॉलेज शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों हेतु संशोधित विज्ञापन जारी किया है। जारी नोटिस के मुताबिक, इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल, यानी 20 सितंबर से शुरू होने वाली है।

विस्तार
RPSC Assistant Professor Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती का संशोधित नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। न्यूनतम अंक व आयु छूट के नियम बदले गए हैं। परीक्षा 1 से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

नए सिरे से करना होगा आवेदन
गौरतलब है कि यह विज्ञापन पहले 13 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था, लेकिन नियमों में संशोधन के कारण इसे वापस ले लिया गया था। अब नए सिरे से आवेदन करना अनिवार्य है, यहां तक कि पहले आवेदन कर चुके 1.70 लाख अभ्यर्थियों को भी दोबारा आवेदन करना होगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे।
न्यूनतम अंक की बाध्यता
आयोग सचिव के अनुसार, 16 सितंबर 2025 को जारी कार्मिक विभाग की अधिसूचना के आधार पर सेवा नियमों में बदलाव किया गया है। अब आयोग उन्हीं उम्मीदवारों की सिफारिश करेगा जो प्रत्येक पेपर में कम से कम 36% और कुल मिलाकर 40% अंक प्राप्त करेंगे।
- अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) अभ्यर्थियों को 5% की छूट दी जाएगी।
- भूतपूर्व सैनिकों और दिव्यांग उम्मीदवारों को भी संबंधित नियमों के तहत न्यूनतम अंकों में रियायत मिलेगी।
आयु सीमा से जुड़े शर्तें और छूट
आवेदन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए (1 जुलाई 2025 को गणना के अनुसार)।
- 1 वर्ष की अतिरिक्त छूट: पद क्रम 1 से 4, 6 से 13, 15 से 26 और 28 से 29 के लिए, क्योंकि इन्हें 2023 में विज्ञापित किया गया था।
- 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट: पद क्रम 5, 14 और 27 के लिए, क्योंकि इनके विज्ञापन 2020-21 या उससे पहले जारी किए गए थे।
- कोई छूट नहीं: पद क्रम 30 के लिए, क्योंकि इस पर बार-बार विज्ञापन जारी किया जा चुका है।
इसके अलावा, आरक्षित वर्गों और अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों को भी नियमानुसार आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा।
परीक्षा की तिथि
आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 1 से 24 दिसंबर 2025 तक ही कराई जाएगी। इसकी घोषणा पहले ही 31 दिसंबर 2024 को जारी परीक्षा कैलेंडर में कर दी गई थी।