सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   BPSC LDC Mains Exam 2025 Tomorrow; Check important guidelines and admit card download link

BPSC LDC 2025: लोअर डिवीजन क्लर्क मुख्य परीक्षा कल, बीपीएससी ने जारी की गाइडलाइंस; परीक्षार्थी जरूर पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 19 Sep 2025 09:13 AM IST
विज्ञापन
सार

BPSC LDC 2025 Exam: बिहार लोक सेवा आयोग की लोअर डिवीजन क्लर्क भर्ती की मुख्य परीक्षा 20 सितंबर को दो शिफ्ट में होगी। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश अवश्य पढ़ने चाहिए।
 

BPSC LDC Mains Exam 2025 Tomorrow; Check important guidelines and admit card download link
BPSC LDC Mains Exam - फोटो : bpsc.bihar.gov.in
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

BPSC LDC Mains 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) भर्ती परीक्षा 2025 के अभ्यर्थियों के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी की हैं। यह परीक्षा कल, 20 20 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 बजे तक होगी।

loader

परीक्षा से जुड़े नियम

 

  • आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से दो घंटे पहले पहुंचे।
  • परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
  • प्रश्नपत्र में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

परीक्षा केंद्र और निषिद्ध सामग्री

यह परीक्षा राज्य के तीन जिला मुख्यालयों में स्थित 40 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग पहले ही वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर चुका है।

परीक्षा कक्ष में मार्कर, ब्लेड, रबर, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। नियम उल्लंघन करने वालों को अनुचित आचरण माना जाएगा और ऐसे उम्मीदवारों को आयोग की परीक्षाओं से प्रतिबंधित किया जा सकता है।

एडमिट कार्ड संबंधी निर्देश

  • उम्मीदवारों को परीक्षा दिवस पर एडमिट कार्ड की दो प्रतियां साथ लानी होंगी। इनमें से एक प्रति पर हस्ताक्षर करके निरीक्षक को जमा करना अनिवार्य होगा।
  • एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन उपलब्ध हैं, इन्हें डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा।
  • डाउनलोड करते समय यह सुनिश्चित करना होगा कि रोल नंबर और बारकोड स्पष्ट रूप से दिखाई दें।
  • सख्त कार्रवाई की चेतावनी

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अफवाह फैलाने वाले अभ्यर्थियों को तीन वर्ष तक परीक्षा से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसके अलावा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed