सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   DUSU polls 2025: Vote counting begins, ABVP’s Aryan Maan vs NSUI’s Joslyn Nandita in key contest

DUSU Election Result: अध्यक्ष पद पर ABVP-NSUI में सीधी टक्कर, जानें कौन हैं आर्यन मान और जोस्लिन नंदिता चौधरी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 19 Sep 2025 10:28 AM IST
विज्ञापन
सार

DUSU Election Counting: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों की मतगणना शुक्रवार सुबह शुरू हो गई है। पहले राउंड तक एबीवीपी के उम्मीदवार आर्यन मान आगे हैं। दूसरी ओर एनएसयूआई की जोस्लिन नंदिता चौधरी को 714 वोट मिले हैं।
 

DUSU polls 2025: Vote counting begins, ABVP’s Aryan Maan vs NSUI’s Joslyn Nandita in key contest
अध्यक्ष पद उम्मीदवार (आर्यन मान-बाएं, जोस्लिन-दाएं( - फोटो : X( @aryanmaanabvp, @JoslynChoudhary)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

DUSU Election Result: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनावों की मतगणना शुक्रवार सुबह शुरू हुई। गुरुवार को 39.45% मतदान हुआ। यह पिछले साल की तुलना में मामूली वृद्धि है। अध्यक्ष पद पर मुकाबला ABVP के आर्यन मान और NSUI की जोस्लिन नंदिता चौधरी के बीच है। अध्यक्ष पद के लिए NSUI ने बौद्ध अध्ययन की परास्नातक छात्रा जोस्लिन नंदिता चौधरी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि ABVP ने पुस्तकालय विज्ञान विभाग से आर्यन मान को मैदान में उतारा है।
loader

आइए जानते हैं इन दोनों उम्मीदवारों के बारे में...
 

आर्यन मान के बारे में

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आर्यन मान को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया। हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी मान हंसराज कॉलेज से स्नातक हैं और वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में स्नातकोत्तर कर रहे हैं।

पिछले कुछ वर्षों में, वे एबीवीपी के नेतृत्व वाले छात्र आंदोलनों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं, जिनमें फीस वृद्धि के खिलाफ अभियान और विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए पहल शामिल हैं। मान एक सक्रिय फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं। आर्यन मान मतपत्र संख्या 3 पर चुनाव लड़ रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी

कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद पर जोसलिन नंदिता चौधरी ने चुनाव लड़ा। जोस्लिन जोधपुर, राजस्थान की रहने वाली हैं। वह एक किसान परिवार से आती हैं और 2019 से दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रा रही हैं। उन्होंने बैलेट संख्या-5 पर चुनाव लड़ा।

उनका अभियान छात्र-केंद्रित मुद्दों पर केंद्रित है, जिनमें छात्रावासों की कमी, अधिक पढ़ने के स्थानों की मांग, साफ-सुथरे शौचालय, परिसर की सुरक्षा और 12 दिनों की मासिक धर्म अवकाश नीति शामिल हैं। उन्होंने चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम को लेकर भी चिंता जताई है, जिसके बारे में उनका कहना है कि इससे कक्षाओं और छात्रावासों पर दबाव बढ़ गया है।

उन्होंने धन और बाहुबल के प्रयोग के प्रति अपने विरोध पर जोर देते हुए कहा कि "महिला उम्मीदवार के लिए प्रत्येक वोट अपने आप में बाहुबल की हार है।"
 

एसएफआई-आइसा से अंजलि मैदान में

इसके अलावा, अंजलि एसएफआई-आइसा गठबंधन की संयुक्त उम्मीदवार हैं, जो बिहार के गया जिले के ताजपुर गांव से इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज की छात्रा हैं। पिछले कुछ वर्षों में, अंजलि एक सशक्त छात्र नेता के रूप में उभरी हैं। वह 2022 में डीयू को फिर से खोलने के आंदोलन, महिला छात्रावासों के लिए अभियान और आईपीसीडब्ल्यू उत्सव के दौरान यौन उत्पीड़न की घटनाओं के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों में सक्रिय रूप से शामिल रहीं। उन्होंने रामजस और हंसराज छात्रावासों को बंद करने का भी विरोध किया और 2023 में दिल्ली बाढ़ के दौरान आइसा के राहत कार्यों में योगदान दिया।

पहले राउंड में एबीवीपी से आर्यन मान आगे

पहले राउंड की मतगणना में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से आर्यन मान आगे हैं। उन्हें 1696 वोट मिल हैं। एनएसयूआई से जोसलिन चौधरी 714 वोट मिले हैं। 982 वोट से जोसलिन पीछे हैं।

दो चरणों में हुआ था मतदान

मतदान दो चरणों में हुआ था। सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे तक डे क्लासेज और दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक ईवनिंग क्लासेज के लिए। चुनावी माहौल में इस बार एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। वर्षों बाद पहली बार विश्वविद्यालय के कॉलेजों और हॉस्टलों की दीवारें पोस्टरों और नारेबाजी से मुक्त रहीं। प्रशासन ने लिंगदोह समिति के दिशा-निर्देशों के तहत एंटी-डीफेसमेंट नियमों को सख्ती से लागू किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed